बॉलीवुड के दिग्गज भी फेल हैं आधार कार्ड और पासपोर्ट में, ‘बाहुबली’ प्रभास का सबसे बुरा हाल…

नई दिल्ली | Celebrity On Govt Documents : कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हम अपने आधार कार्ड या फिर वोटर आईडी किसी और को दिखाने में हिचकिचाते हैं. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण होता है उसमें लगी हमारी तस्वीर. हमारे सोशल मीडिया साइट में जो तस्वीर हमारी डीपी में लगी होती है वह उतनी अच्छी भी नहीं होती जितना हम वास्तविकता में होते हैं. वही हमारे सरकारी दस्तावेजों (आधार कार्ड वोटर आईडी या फिर पासपोर्ट) में लगी तस्वीरें हमारी जो छवि दिखाती है हम इतने बुरे भी नहीं दिखते. आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही दिग्गज हस्तियों की तस्वीरें दिखाना चाहते हैं जिसे देखकर शायद आपको भी यकीन ना हो. आपको भी यह समझ आ जाएगा कि सरकारी दस्तावेजों में तस्वीर खिंचवाने के लिए सिर्फ आप ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां भी जल्दी में ही थी…

Celebrity On Govt Documents :
Image Source : NBT

Celebrity On Govt Documents : साउथ इंडस्ट्री की सबसे बड़ी सुपर स्टार हीरोइन नयनतारा की खूबसूरती के बारे में बात करना बेकार है. दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि पूरे देश में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. हाल ही में उन्होंने डायरेक्टर विग्नेश शिवन से शादी की है जिस कारण वह खासा चर्चा में भी रही हैं. उनकी शादी के वीडियो को जल्द ही Netflix पर देखा जा सकेगा. नयनतारा के शादी के वीडियो को बाद में देखिएगा पहले इस हसीना का पासपोर्ट देख लीजिए. तस्वीर देखकर पहचाना मुश्किल है तो साथ में नाम भी लिखा है.

Celebrity On Govt Documents :
Image Source : NBT

Celebrity On Govt Documents : अगर हम खूबसूरत एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं और उसमें ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम ना ले तो फिर यह गलत होगा. विश्व सुंदरी रह चुकी ऐश्वर्या 40 की उम्र पार करने के बाद भी आज भी काफी आकर्षक खूबसूरत नजर आती हैं. शायद ऐश्वर्या भारत की पहली ऐसी सेलिब्रिटी होंगी जो अपने सिंपल पासपोर्ट में भी खूबसूरत नजर आती हैं. जी हां ऐश्वर्या राय अपने पासपोर्ट में भी उतनी ही खूबसूरत नजर आती है जितनी वह वास्तविकता में हैं.

Must Read : बांग्लादेश में हो रहे अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय पर जुल्म के खिलाफ, पेरिस में प्रदर्शन…

Celebrity On Govt Documents :
Image Source : NBT

Celebrity On Govt Documents : अब आपको दिखाते हैं बाहुबली प्रभास के आधार कार्ड की तस्वीर. क्यों आपका भी सर चकरा गया ना… जी हां, यह आधार कार्ड प्रभास का ही है हालांकि इसमें उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है. बाहुबली फिल्म से देश भर के दिलों में राज करने वाले प्रभास को आधार कार्ड में एक नजर में पहचानना बहुत मुश्किल काम है. अब तक तो आपको भी पता चल गया होगा कि सरकारी दस्तावेजों में खूबसूरत दिखना सबके बस की बात नहीं है.

Must Read : खेलने के लिए क्रिकेट की किट दिला सकते हैं तो पानी की बोतल क्यों नहीं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer