नई दिल्ली | Thrill Of International Cricket : इन दिनों क्रिकेट खेलने वाले देशों में एक अलग तरह का विवाद शुरू हो गया है. एक ओर जहां फ्रेंचाइजी क्रिकेट को लोकप्रियता मिल रही है वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर खिलाड़ियों में उदासीनता देखने को मिल रही है. इसके पीछे का कारण कहीं ना खेल को लेकर खिलाड़ियों की व्यस्तता भी है. हाल ही में इंग्लैंड के धाक्कड़ खिलाड़ी ब्रेन स्ट्रोक्स ने ODI से सन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया है उनके इस फैसले के बाद से कई पूर्व खिलाड़ियों ने अलग-अलग राय रखी है. कई खिलाड़ियों का मानना है कि क्रिकेट इतना ज्यादा हो रहा है कि अब उन्हें टाइम ही नहीं मिल पा रहा है ऐसे में खिलाड़ियों के पास करने को कुछ ज्यादा बच नहीं रहा है. उनके पास दो ही उपाए हैं पहला ये कि वो खुद से ब्रेक ले ले कर खेलें या फिर किसी एक फॉर्मेट को अलविदा कह दें. हालांकि कई दूसरे खिलाड़ी भी हैं जो इस बात से सहमत नहीं हैं उनका कहना है कि ऐसा होने से इंटरनेशनल क्रिकेट का रोमांच खत्म हो जाएगा.
Do you agree with Ravi Shastri ? 👀🇮🇳#RaviShastri #CricketTwitter #IndianCricketTeam pic.twitter.com/LLLAsvdN4i
— Sportskeeda (@Sportskeeda) July 20, 2022
Thrill Of International Cricket : अब खिलाड़ियों के व्यस्त कार्यक्रम की समस्या को देखते हुए पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी अपना मत रखा है. उन्होंने कहा है कि T20 द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में कटौती की जानी चाहिए. उनका मानना है कि इसकी जगह फ्रेंचाइजी क्रिकेट को बढ़ावा दिया जा सकता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले भविष्य दौरा कार्यक्रम (FTV) मसौदे के अनुसार टी20 क्रिकेट में काफी इजाफा होने वाला है और इंडियन प्रीमियर लीग के लिए भी ढाई महीने की विशेष विंडो (टूर्नामेंट के आयोजन के लिए अलग से समय) होगी. मैचों की संख्या बढ़ने से कई प्रारूप में खेलने वाले खिलाड़ियों पर बोझ और बढ़ेगा. ऐसे में स्टोक्स के जैसे महान खिलाड़ियों का रोमांच या तो सन्यास के साथ खत्म हो जाएगा या फिर वो चोटिल हो जाएंगे.
Must Read : गलियां तेरी गलियां … 75 साल बाद पाकिस्तान गईं रीना, सोशल मीडिया में वायरल हुआ Video…
Ravi Shastri calls for fewer Twenty20 internationals to ease cricket’s scheduling problems https://t.co/RkKc8buAOu
— Telegraph Sport (@TelegraphSport) July 20, 2022
Thrill Of International Cricket : बता दें कि इस महीने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI श्रृंखला से हटने का फैसला किया था. उनका मानना है कि उनके खिलाड़ी नई घरेलू टी20 प्रतियोगिता के लिए उपलब्ध रहें इसलिए वो ODI श्रृंखला से बच रहे हैं. शास्त्री ने टेलीग्राफ के स्पोर्ट्स पोडकास्ट पर कहा कि मैं द्विपक्षीय श्रृंखलाओं की संख्या को लेकर थोड़ा सतर्क हूं विशेषकर T20 क्रिकेट में. काफी फ्रेंचाइजी क्रिकेट हो रहा है जिसे बढ़ावा दिया जा सकता है, फिर यह चाहे किसी भी देश में हो- भारत, वेस्टइंडीज या पाकिस्तान.
Must Read : मेहरबान, कदरदान और अब सावधान… पति-पत्नी में एक दूसरे को सिर्फ आमदनी का जरिया मानना क्रूरता…