नई दिल्ली | Reliance SA New Team : रिलायंस कंपनी शुरू से ही क्रिकेट के प्रति अपना प्रेम दिखाती रही है. भारत में भी IPL के शुरू होने के बाद से पहले और बाद में लगातार रिलासंय की ओर से योगदान दिया जाता रहा है. अब कंपनी अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति मजबूत करने में लग गई है. भारत के बाद रिलायंस ने दक्षिण अफ्रीका और यूएई में भी टी20 लीग टीम खरीद ली हैं. रिलायंस की T20 स्कावड में सबसे नई टीम दक्षिण अफ्रीका की ‘केपटाउन’ है. जिसे बीते मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुंबई इंडियन ब्रांड ने खरीदा है. इसके साथ ही रिलायंस के पास तीन देशों में तीन T20 टीमें हो गई हैं.
#OneFamily is now bigger 🇿🇦🤩
Read more to know about Reliance Industries’ acquisition of a franchise in @OfficialCSA‘s T20 league 👇https://t.co/jD6mVMVTHd
— Mumbai Indians (@mipaltan) July 20, 2022
Reliance SA New Team : दक्षिण अफ्रीका की T20 लीग टीम ‘केपटाउन’ का रिलायंस परिवार में स्वागत करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज की निदेशक नीता अंबानी ने कहा कि रिलायंस परिवार में हमारी नई T20 टीम का स्वागत है. उन्होंने कहा कि मैं बेहद खुश हूं कि हम मुंबई इंडियंस के मजबूत और मनोरंजक क्रिकेट ब्रांड को दक्षिण अफ्रीका जैसे देश में ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये एक ऐसा देश है जो क्रिकेट से उतना ही प्यार करता है जितना हम भारतीय करते हैं. जैसे-जैसे मुंबई इंडियंस का वैश्विक क्रिकेट फुटप्रिंट बढ़ता जाएगा, वैसे वैसे खेलों के माध्यम से खुशी और उत्साह फैलाने की हमारी प्रतिबद्धता में इजाफा होता रहेगा.
Reliance SA New Team : रिलायंस जियो के नए चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी फ्रेंचाइजी के साथ अब हमारे पास तीन देशों में तीन T20 टीमें हैं. हम क्रिकेट ईको सिस्टम और ब्रांड मुंबई इंडियंस में अपनी विशेषज्ञता और अनुभव का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं ताकि प्रशंसकों को कुछ बेहतरीन क्रिकेट देखने को मिले. बता दें कि देश में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने क्रिकेट फ्रेंचाइजी, फुटबॉल लीग, खेल प्रायोजन, परामर्श और एथलीट प्रतिभा प्रबंधन के माध्यम से खेलों के लिए एक बेहतर ईको सिस्टम विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
Must Read : मेहरबान, कदरदान और अब सावधान… पति-पत्नी में एक दूसरे को सिर्फ आमदनी का जरिया मानना क्रूरता…
Reliance SA New Team : RIL के CSR विंग के माध्याम से रिलायंस फाउंडेशन स्पोर्ट्स के माध्यम से देश भर के एथलीटों को चैंपियन बनने के अवसर प्रदान किया जा रहा है. वैश्विक खेल आयोजनों की मेजबानी में भारत का पक्ष मजबूत करने के साथ देश में ओलंपिक आंदोलन का आगे बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि इस वर्ष की शुरुआत में नीता अंबानी के प्रयासों से 40 वर्षों के अंतराल के बाद 2023 में मुंबई में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति सत्र की मेजबानी की जाएगी.
Must Read : ओ भाई साहब… ऐसे तो खत्म हो जाएगा इंटरनेशनल क्रिकेट का रोमांच, अब शास्त्री बोले…