लगता है कोनो फिरकी ले रहा है … भारत का ऐसा मंदिर जहां महिला बनकर जाते हैं पुरूष श्रद्धालू…

Strange Temple Kerala :

नई दिल्ली | Strange Temple Kerala : भारत एक ऐसा देश है जहां आस्था के नाम पर बहुत कुछ देखने को मिलता है. आपने भी अक्सर टीवी और फिल्मों में यह देखा होगा कि पुरुष कलाकार महिलाओं की वेशभूषा धारण कर एक्टिंग करते हैं. लेकिन अगर हम आपको ऐसा कहें कि देश में एक ऐसा मंदिर भी है जहां पुरुष महिलाओं की तरह श्रृंगार कर पूजा करने पहुंचते हैं तो शायद ही आपको यकीन हो. लेकिन यह बात पूरी तरह से सच है कि लोग ऐसा एक खास मौके पर करते हैं और इस दौरान दुनियाभर से लोग यह देखने के लिए जुटते भी हैं. हम बात कर रहे हैं केरल के कोट कुलांगरा श्रीदेवी के मंदिर की. यहां एक त्योहार मनाया जाता है जिसे चामय विलक्कू कहते हैं. इस त्यौहार के दौरान ही यह सब कुछ आपको देखने को मिलता है.

Strange Temple Kerala :
Image Source : India Times

Strange Temple Kerala : मंदिर में रहने वाले पुजारी के अनुसार यह त्यौहार 10 से 12 दिन तक चलता है जिसके आखरी दिन पुरुष महिलाओं की तरह श्रृंगार कर मंदिर आते हैं. कहा जाता है कि दक्षिण भारत नहीं बल्कि दुनिया में एकलौता मंदिर है इस तरह की प्रथा है. आपको इस बात को सुनकर और भी ज्यादा हैरानी हो जाएगी कि मंदिर के बाहर कई ब्यूटी पार्लर ऐसे हैं जो सिर्फ इसी लिए तैयार हुए हैं. मंदिर के परिसर में भी आपको कई ऐसे आर्टिस्ट मिल जाएंगे जो पुरुषों का मेकअप कर महिलाओं की जैसे दिखने में मदद करते हैं. मार्च के महीने में मनाए जाने वाले इस त्योहार के लिए पुरुष अपनी दाढ़ी मूछ तक हटवा लेते हैं और पूरी तरह से महिलाओं की तरह श्रृंगार कर दर्शन के लिए जाते हैं.

Must Read : उम्र के इस दौर में Shweta Tiwari के ट्रांसपेरेंट साड़ी में बोल्ड लुक

Strange Temple Kerala :
Image Source : India Times

Strange Temple Kerala : जैसा कि अक्सर होता है कि किसी भी प्रथा के पीछे एक इतिहास या फिर कहानी छिपी होती है. इस मंदिर और प्रथा के पीछे भी एक कहानी है. मान्यता है कि एक समय में वालों का एक समूह लड़कियों का वेश बनाकर एक पत्थर के चारों ओर घूमता था. एक दिन उस पत्थर से देवी प्रकट हो गई और इसके बाद यह बात धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल गई. जैसे-जैसे समय बीतता गया वहां एक मंदिर का निर्माण किया गया और अब यह एक प्रथा की तरह बन गई है. बता दे कि इस त्यौहार में ट्रांसजेंडर समुदाय भी शामिल होता है और इसे काफी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. अपने आप में अनूठा त्योहार और प्रथा को देखने के लिए दूर-दूर से सेलानी इस मंदिर तक पहुंचते हैं और उन्हें अलग तरह का अनुभव होता है.

Must Read : हैंडसम और सेक्सी दिखने के लिए Sidharth Malhotra से सीखें टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer