गलियां तेरी गलियां … 75 साल बाद पाकिस्तान गईं रीना, सोशल मीडिया में वायरल हुआ Video…

Social Media Viral :

नई दिल्ली | Social Media Viral : दुनिया में ऐसे कितने ही लोग होंगे जो अपने बचपन को एक बार फिर से जीना चाहते हैं. हालांकि मौजूदा परिस्थिति और समय उन्हें इस बात की इजाजत नहीं देता जिस कारण वह अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाते. ऐसे में भारत की रहने वाली 92 साल की रीना छप्पर को जब अपने सपने पूरे करने का मौका मिला तो उनकी आंखें भर आई. दरअसल रीना बंटवारे के पहले पाकिस्तान में रहती थी और 75 साल बाद उन्हें एक बार फिर से अपना घर देखना नसीब हुआ है. शनिवार को रीना छत पर 75 साल के बाद अपने घर पहुंची जहां उनका फूलों की बारिश और ढोल बजाकर स्वागत किया गया. पाकिस्तान उच्चायोग ने रीना को 3 महीने का वीजा जारी किया है इस दौरान वे अपने बचपन की यादें ताजा कर सकती हैं.

Social Media Viral : पाकिस्तान में रीना का स्वागत काफी सम्मान और हर्ष उल्लास के साथ किया गया. उनके स्वागत का वीडियो सोशल मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रहे हैं जिस पर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बता दें कि बीते 15 जुलाई को रीना ने अटारी बॉर्डर पार किया था और उन्होंने दोनों देशों की सरकार से आग्रह किया था कि वीजा से जुड़े नियमों में थोड़ी राहत दी जाए ताकि उन जैसे लोग जाना ना कर सके. रीना का कहना है कि जब उन्होंने पाकिस्तान छोड़ा था तब 15 साल की थी और मार्च 1947 में उनके माता-पिता ने उन्हें सोलन में भेज दिया था. वे बताती हैं कि बंटवारे के बाद उनके माता-पिता भी भारत आ गए और तब से वह एक बार वह गलियां फिर से देखना चाहती थीं.

Must Read : हैंडसम और सेक्सी दिखने के लिए Sidharth Malhotra से सीखें टिप्स

Social Media Viral : इसके पहले भी पाकिस्तान जाने कि रीना ने की कोशिश की थी लेकिन वह सफल नहीं हो पाई. रीना का कहना है कि 1965 में उन्हें पाकिस्तान जाने का मौका मिला था लेकिन वह निजी कारणों से वहां जा नहीं सकीं. इसके बाद 2022 में उन्होंने फेसबुक पर इंडिया-पाकिस्तान हेरीटेज क्लब नाम का एक ग्रुप ज्वाइन किया. उन्होंने बताया कि इस ग्रुप में कई ऐसे लोग थे जो अपने बचपन की यादें ताजा करने के लिए जुड़े हुए थे. इस ग्रुप में सज्जाद हुसैन नाम के एक व्यक्ति की मदद से रीना ने अपना पुराना घर फिर से देखा और वहां जाने का सपना पूरा हो सका.

Must Read : उम्र के इस दौर में Shweta Tiwari के ट्रांसपेरेंट साड़ी में बोल्ड लुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer