Beautiful Queens of India : भारत के राजा-महाराजों की शौर्य गाथाएं तो आपनी भी काफी सुनी होगी. आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी रानियों के बारे में जो अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. इन रानियां में से कई पर तो फिल्में भी बन चुकी हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है रानी पद्मीनी का जिन्हें परद्मावती के नाम से भी जाना जाता है. आपने भी हाल में आई फिल्म पद्मावत जरूर देखी होगी जिसमें रानी का किरदार दीपीका पाद्दूकोण ने निभाया था. कहा जाता है कि वो अपनी खूबसूरती के लिए काफी प्रसिद्ध थीं. अल्लाउद्दीन खिलजी जैसा शासक उनकी एक झलक देखने के लिए काफी आतुर था. हालांकि रानी परद्मावती जितनी खूबसूरत थीं उतना ही तेज उनका दिमाग भी था. यहीं कारण है कि उन्हें उनकी सुंदरता के साथ ही उनकी बुद्धिमता के लिए भी याद किया जाता है.
Beautiful Queens of India : जयपुर की राजमाता महारानी गायत्री देवी का नाम तो आप सब ने सुना होगा. वह हमेशा से अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती रही. बाद में उन्होंने महाराजा सवाई मानसिंह 2 के साथ शादी की. महारानी गायत्री देवी अपने समय की एक फैशन आइडल थी और उस समय की अन्य महिलाएं उन्हें देखकर अपने कपड़ों से लेकर अन्य तौर-तरीकों को कॉपी करती थीं. कहा जाता है कि महारानी गायत्री देवी को देखने के लिए प्रजा आती रहती थी और उन्हें एक देवी की तरह माना जाता था.
Beautiful Queens of India : इस लिस्ट में महारानी जीजाबाई का भी नाम आता है जिन्हें जीजाबाई राजमाता के नाम से भी जाना जाता है. यहां बता दें कि मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले शिवाजी जीजा बाई के ही बेटे थे. जीजाबाई ने हर कदम में शिवाजी की मदद की और उन्हें एक अच्छी मां के रूप में याद किया जाता है. लेकिन इतिहास की कई ऐसी किताबें हैं जो इस बात का व्याख्यान करती हैं कि जीजाबाई देखने में काफी सुंदर लगती थी. यहां तक कहा जाता है कि उस समय मराठा समुदाय में उनसे खूबसूरत महिला और दूसरी कोई नहीं थी.
Must Read : एक या दो नहीं वित्त मंत्री को करने पड़े पूरे 14 ट्वीट…
Beautiful Queens of India : रानी लक्ष्मीबाई का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सबसे पहले उनकी शूरवीरता के किस्से आते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि रानी लक्ष्मीबाई बनी मणिकर्णिका ने अपनी वीरता के कारण इतिहास में जगह बना ली है. लेकिन दूसरे नजरिए से देखें तो मणिकर्णिका की खूबसूरती के किस से दूर-दूर तक फैले हुए थे. रानी बनने के बाद भी लोग उनके शौर्य के साथ ही चेहरे के तेज से भी मात खा जाते थे.
Must Read : नासिर हुसैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के कार्यक्रम को बताया मजाक, कहा- ये तो हद है…