लस्ट स्टोरीज 2 में काम करेंगी मृणाल ठाकुर…

Lust Stories 2 Mrunal :

मुंबई | Lust Stories 2 Mrunal : बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म में अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी. जानकारी के अनुसार मृणाल ठाकुर लस्ट स्टोरीज 2 में काम करती नजर आ सकती हैं. हालांकि अबतक इस खबर की कोई पुष्टि नहीं की जा सकी है लेकिन सूत्रों की मानें तो ये खबर पक्की है. नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘लस्ट स्टोरीज’ वर्ष 2018 में रिलीज हुयी थी. इस फिल्म में कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, राधिका आप्टे, आकाश थोसर, भूमि पेडनेकर, नील भूपालम, मनीषा कोइराला, संजय कपूर सहित कई कलाकार नजर आये थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mrunal Thakur (@mrunalthakur)

Lust Stories 2 Mrunal : ये फिल्म अपने बोल्ड सीन्स को लेकर खासा चर्चा में रही थी. इसमें फिल्माए गए सीन्स आज भी सोशल मीडिया में वायरल हैं. इस फिल्म को मिली लोकप्रियता को देखते हुए अब मेकर्स इसके दूसरे भाग की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी के लिए अभेिनेत्री मृणाल ठाकुर से संपर्क किया गया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने भी इस फिल्म को करने के लिए अपनी सहमति दे दी है. ऐसे में अब दर्शकों को एक बार फिर से मृणाल ठाकुर को बोल्ड और सेंशेनल अंदाज में देखने का इंतजार रहेगा.

Must Read : बूस्टर डोज लगवाने के बाद Rakhi Sawant को चाहिए हवस, बोली मोदी जी…

Lust Stories 2 Mrunal : लस्ट स्टोरीज 2’ की पूरी कास्टिंग अभी फाइनल नहीं हो सकी है. आर बाल्की ने एंथोलॉजी के अपने हिस्से को टाइटल देने के लिए मृणाल ठाकुर को साइन किया है. यह एक अनोखी स्क्रिप्ट है, जिस पर साथ काम करने के लिए मृणाल और बाल्की काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म के पहले पार्ट में नेहा और कियारा के मास्टरबेट वाले सीन पर काफी बवाल हुआ था. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या एक बार फिर से इस तरह के सीन्स को फिल्म में जगह दी जाएगी.

Must Read : हीरो से जड़ी ब्रा और शर्ट के बटन खोल Sara Ali Khan कैमरे के सामने आई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer