मुंबई | Tara Sutaria Action Movie : बॉलीवुड में अभी तक एक क्यूट छवि लेकर काम करने वाली अभिनेत्री तारा सुतारिया अब एक अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं. जानकारी के अनुसार तारा अपनी आने वाली फिल्म अपूर्वा में जबरस्त एक्शन करती नजर आयेंगी. तारा अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित है और उनका कहना है कि एक कलाकार के तौर पर मेरे लिए इससे अच्छा प्रोजेक्ट हो ही नहीं सकता था. ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होने वाली है जिसका निर्देशन निखिल नागेश भट्ट करेंगे. इस थ्रिलर फिल्म में तारा जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगी. फिल्म को मुराद खेतानी और स्टार स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.
View this post on Instagram
Tara Sutaria Action Movie : फिल्म पर बात करते हुए तारा ने कहा कि मैं अपने करियर में इससे बेहतर स्क्रिप्ट की मांग नहीं कर सकती थी. अपूर्वा का किरदार निभाने के बारे में सोचकर ही मुझे खुद पर गर्व होता है. मैं खुश हूं कि मैं पर्दे पर एक ऐसी महिला की कहानी पेश करने जा रही हूं जो अपनी बुद्धि और साहस से उन लोगों का सामना करेगी जो उसकी जान के पीछे पड़े हैं. तारा कहती हैं कि मुझे हमेशा से इस तरह के रोल करने थे जिसमें महिलाओं को किसी भी लिहाज में पुरूषों से कम नहीं दिखाया जा सके. तारा ने कहा कि इस तरह की फिल्में मेरे साथ ही समाज में एक मैसेज देती हैं कि महिलाएं भी अपने हक के लिए आगे बढ़कर लड़ सकती हैं.
Must Read : एक बार फिर पाकिस्तान जाने के लिए सलमान राजी, आप भी कर लें तैयारी…
Tara Sutaria Action Movie : फिल्म के निर्देशक निखिल नागेश भट्ट ने कहा कि मैं सबसे पहले तो इस फिल्म के प्रोड्यूसर मुराद खेतानी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. इसे पीछे का कारण है कि उन्होंने इस स्क्रिप्ट पर बतौर निर्देशक मुझ पर भरोसा जताया है. निखिल कहते हैं कि ये एक ऐसी स्क्रिप्ट है जो सभी दर्शकों को हैरान कर देगी. उन्होंने कहा कि तारा को देखकर भी लोगों को हैरानी होगी कि क्या ये वहीं चुलबली एक्ट्रेस है जो यहां जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही है.
Must Read : बचे हुए चावल से बनाई जाने वाली डिशेज