दुबई | ICC ODI Rankings : भारतीय टीम का कप्तान रोहित शर्मा के बनने के बाद से भारत लगातार जीत का स्वाद चख रही है. इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की श्रृंखला जीत कर भारत ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की सोमवार को जारी की गई नई एकदिवसीय रैंकिंग में तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर लिया है. ऋषभ पंत की एकदिवसीय में पहली शतकीय पारी और हार्दिक पंड्या के हरफनमौला खेल से भारत ने तीसरे एकदिवसीय में इंग्लैंड को हराकर श्रृंखला 2-1 से जीती. भारत के नाम 109 रेटिंग अंक हैं जो चौथे स्थान पर काबिज पाकिस्तान (106 अंक) से तीन अंक ज्यादा है. भारत ने शानदार तरीके से प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को उनकी ही धरती पर वनडे में क्लीन स्वीप कर दिया. हालांकि इन मैचों में जीत दर्ज करने के बाद भी भारत के लिए अभी भी एक चिंता का विषय ये है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने फॉर्म में नहीं लौट सके.
Icc Odi Men Team Ranking After Series Win India Rank 3 Here Is Latest Top 10 Odi Team Ranking https://t.co/CDPemps59b
— ARFIUS.com (@Arfius_Official) July 18, 2022
ICC ODI Rankings : हालांकि अभी भी इस अंक तालिका में न्यूजीलैंड 128 अंक के साथ शीर्ष पर है. वहीं इंग्लैंड 121 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत के लिए हाल में खेली गई वनडे सीरीज काफी अहम रही. इस श्रृंखला में भारत के कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया साथ ही नए किर्तिमान स्थापित किए. इंगलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे और T20 मुकाबलों में बल्लेबाजों के साथ ही गेंदबाज भी पूरे रंग में नजर आए और इंग्लैंड को किसी भी मैच में होम क्राउड का एडवांटेज नहीं लेने दिया.
Must Read : तारा सुतारिया लेंगी नया अवतार, फिल्म में दिखेगा जबरदस्त एक्शन…
ICC ODI Rankings : इस नई सूची में छठे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका के पास अपनी स्थिति को सुधारने का मौका है. टीम पाकिस्तान से सात रेटिंग अंक पीछे है और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की आगामी श्रृंखला में अगर वह सूपड़ा साफ करती है तो चौथे स्थान पर पहुंच जायेगी. भारतीय टीम भी अगले सप्ताह वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी स्थिति और मजबूत कर सकती है.
Must Read : एक बार फिर पाकिस्तान जाने के लिए सलमान राजी, आप भी कर लें तैयारी…