दुबई | IPL Duration ICC : कोरोना महामारी के कारण IPL लगातार 2 सालों तक प्रभावित हो चुका है. इस साल तो आयोजन को दो चरणों में करना पड़ा था. ऐसे में लंबे समय से इस बात की मांग की रही थी कि IPL के लिए थोेड़ा अतिरिक्त समय निकाला जा सके. शायद यहीं कारण है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के भविष्य दौरा कार्यक्रम (FTP) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लगभग ढाई महीने का समय मिला है. 2023-2027 के इस चक्र में दो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप, ICC के अन्य इवेंट और कई द्विपक्षीय सीरीज़ होंगी. हालांकि इस दौरान टीमों को अवकाश का बहुत कम ही समय मिलेगा.
Pakistan wants ICC to regulate growth of T20 leagues
READ: https://t.co/WI9vBJq7XA#ICC #cricket #T20cricket #IPL pic.twitter.com/uPqmxcwiJ8
— TOI Sports (@toisports) July 16, 2022
IPL Duration ICC : क्रिकइंफ़ो द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार हर साल मार्च के अंतिम सप्ताह से जून के पहले सप्ताह तक IPL के लिए विंडो दी गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने भी इसके संकेत दिए थे. 2023 से IPL 10 टीमों के बीच होगी और 60 की बजाय कुल 74 मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा हर दो साल पर कम से कम 10 मैच बढ़ाए जाने का भी प्रावधान है. 2023 और 2024 में 74 मैच, 2025 और 2026 में 84 और 2027 तक हर साल 94 IPL मैच खेले जाने की संभावना है. वहीं जब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में क्रमशः द हंड्रेड और बिग बैश लीग (BBL) होगा तब दोनों टीमें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलेंगी. हालांकि इस दौरान अन्य टीमें क्रिकेट खेलती रहेंगी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से नहीं रूकेगा.
Extended IPL window in latest FTP a big win for BCCI, PSL slated to clash with IPL@BCCI @ICC https://t.co/iVVJQEhFs5 pic.twitter.com/CNvCNCKYMn
— Sports Tak (@sports_tak) July 16, 2022
Must Read : ड्रेस में कई कट लगवाकर Kriti Sanon देर रात पार्टी में पहुंची
IPL Duration ICC : वहीं पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के लिए भी 2023, 2024 और 2026 में जगह दी गई है, लेकिन 2024-25 में उन्हें PSL के दौरान ही इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ भी खेलनी होगी. इसके बाद उन्हें न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ भी एक त्रिकोणीय वनडे श्रृंखला की मेज़बानी करनी है. हालांकि फ़रवरी-मार्च 2025 में ही पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी करनी है, जो कि 1996 विश्व कप के बाद उनका पहला ICC इवेंट होगा. 25 और 26 जुलाई को बर्मिंघम में होने वाले ICC की सालाना मीटिंग के बाद इस FTP को औपचारिक तौर पर सार्वजनिक रूप से प्रकाशित किया जाएगा.
Must Read : रेड कार्पेट पर Tejasswi Prakash व करण कुंद्रा हुए रोमांटिक