लंदन | Virat Kohli Form Ganguly : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कुछ दिनों पहले विराट कोहले के साथ विवाद सामने आया था. उस समय कप्तानी के फैसले को लेकर दादा और कोहली आमने-सामने थे. हालांकि इस बात को काफी दिन हो गए हैं और अब कोहली किसी भी फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान भी नहीं हैं. ऐसे में कोहली की फॉर्म को लेकर एक बार फिर से दादा ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि विराट कोहली को फिर से रन बनाने के लिए अपना फ़ॉर्म ढूंढना होगा. जबकि भारत के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा को लगता है कि नए सिरे से वापसी करने के लिए ब्रेक लेने में कोई बुराई नहीं है.
Kapil dev is right kohli Indian team and sourav ganguli should pay attention on South Africa tour https://t.co/NIM2Klrrtv
— vermakumarsurinder (@vermakumarsuri1) December 17, 2021
सामर्थ्य के अनुसार नहीं रहा प्रदर्शन…
Virat Kohli Form Ganguly : बता दें कि कोहली को पहले ही वेस्टइंडीज़ में वनडे और टी20 सीरीज़ से आराम दिया जा चुका है. इसका मतलब है कि वह लगभग एक महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे. गांगुली ने कहा कि हां, उसके लिए कठिन समय रहा है और वह यह जानता है. वह ख़ुद एक महान खिलाड़ी रहा है. वह ख़ुद अपने मानकों को जानता है और उसके अनुरुप प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. मैं उसे वापसी पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए देख रहा हूं, लेकिन उसे अपना फ़ॉर्म ढूंढना होगा और सफल होना होगा. जो वह पिछले 12-13 साल या उससे ज़्यादा समय से करता आया है और ऐसा केवल विराट कोहली ही कर सकता है.
इसे भी पढें- माँ बनने वाली है Ankita Lokhande, जैन फैमिली के घर गूंजेगी किलकारी
Virat Kohli Form Ganguly : दादा ने कहा कि ये चीज़ें खेल में होंगी. यह सबके साथ होता है यह सचिन के साथ हुआ है, यह राहुल (द्रविड़) के साथ हुआ है, यह मेरे साथ हुआ है, यह कोहली के साथ हुआ है. यह भविष्य के खिलाड़ियों के साथ भी होगा. यह खेल का हिस्सा है. कोहली पिछले कुछ वर्षों से क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक ख़राब दौर से गुज़र रहे हैं. उनका आख़िरी अंतर्राष्ट्रीय शतक 2019 में आया था. IPL में साधारण प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस महीने की शुरुआत में हुए एजबेस्टन टेस्ट में 11 और 20 रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे और तीसरे T20 में उन्होंने 1 और 11 रन बनाए. कमर में खिंचाव के कारण वह पहले वनडे से बाहर रहे और गुरुवार को दूसरे मैच में भी वह सस्ते में आउट हो गए.
इसे भी पढें-दिल्ली में Payal Rohatgi-संग्राम ने दी रिसेप्शन पार्टी, फोटोज वायरल