कोहली से जुड़े सवाल पर परेशान दिखे हिटमैन कहा- क्यों हो रहा है यार, मुझे समझ में नहीं आता, भाई…

Rohit Sharma On Kohli :

लंदन | Rohit Sharma On Kohli : भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने फॉर्म को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में अब कप्तान रोहित शर्मा भी प्रेस वार्ता में उनसे जुड़े सवालों से काफी परेशान नजर आए. रोहित ने कहा कि ‘क्यों हो रहा है यार, मुझे समझ में नहीं आता, भाई.’ उक्त बातें हिटमैन ने एक पत्रकार द्वारा विराट कोहली पर सवाल उठाए जाने के बाद कहा. बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में कोहली का फ़ॉर्म राष्ट्रीय चिंतन का विषय बन गया है. पूर्व कप्तान कपिल देव समेत कई लोगों को आश्चर्य हो रहा है कि उन्हें ड्रॉप क्यों नहीं किया जा रहा है. BCCI ने वेस्टइंडीज़ दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया की घोषणा की जिसमें उनका नाम नहीं था. यह नहीं साफ़ किया गया कि कोहली को आराम दिया गया है या उन्हें ड्रॉप किया गया है.

Rohit Sharma On Kohli : पत्रकारों से बातचीत के दौरान भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्होंने (कोहली ने) कई मैच खेले हैं. वह इतने वर्षों से खेलते आ रहे हैं. वह एक बढ़िया बल्लेबाज़ हैं जिन्हें आश्वासन की आवश्यकता नहीं है. मैंने अपनी पिछली प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भी कहा था कि फ़ॉर्म ऊपर-नीचे होता रहता है और यह एक क्रिकेटर के जीवन का भाग है. इसलिए उनके जैसे खिलाड़ी, जो इतने लंबे समय से खेलता आ रहा है, जिसने इतने रन बनाए हैं और इतने सारे मैच जिताए हैं, उसे (वापसी करने के लिए) केवल एक या दो पारियों की ज़रूरत है. यह मेरी सोच है और मुझे उम्मीद है कि क्रिकेट के समर्थक भी ऐसा ही सोचेंगे.

इसे भी पढें- माँ बनने वाली है Ankita Lokhande, जैन फैमिली के घर गूंजेगी किलकारी

Rohit Sharma On Kohli : इस इंग्लैंड दौरे पर यह दूसरा मौक़ा है जब रोहित ने सार्वजनिक रूप से कोहली का समर्थन किया हैं. रोहित ने स्वीकार किया कि कोहली ख़राब दौर से गुज़र रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन को अब भी उन पर पूरा भरोसा है. रोहित ने कहा कि हम इस विषय पर बात करते हैं लेकिन हमें इस दौरान सोच-समझकर बात करनी चाहिए. हमने हर खिलाड़ी के प्रदर्शन में उतार-चढ़ाव देखे हैं लेकिन उसकी गुणवत्ता कभी कम नहीं होती. हमें यह महत्वपूर्ण बात ध्यान में रखनी चाहिए. यार, मतलब बंदे ने इतने रन बनाए हैं, उसकी औसत देखो, उसके बनाए गए शतक देखो, उसे इन सब चीज़ों का अनुभव है. हर खिलाड़ी के जीवन में ख़राब दौर आता है, फिर चाहे वह निजी जीवन में ही क्यों ना हो.

इसे भी पढें- दिल्ली में Payal Rohatgi-संग्राम ने दी रिसेप्शन पार्टी, फोटोज वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer