नई दिल्ली | IIT Madras Education Institute : इंडियन इंस्टिच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), मद्रास लगातार चौथी बार देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान बन गया है. जबकि विश्वविद्यालय की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC), बेंगलुरु ने पहला स्थान हासिल किया. शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग ढांचा (NIRF) से यह जानकारी मिली है. शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को वर्ष 2022 की NIRF रैकिंग जारी की. शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय रैंकिंग के अनुसार, सम्पूर्ण शैक्षणिक संस्थान की श्रेणी में IIT मद्रास ने पहला स्थान हासिल किया जबकि दूसरा स्थान आईआईएससी बेंगलुरु, तीसरा स्थान आईआईटी बॉम्बे, चौथा स्थान आईआईटी दिल्ली तथा पांचवा स्थान IIT कानपुर ने हासिल किया.
Happy to see this. I was hoping @iitdelhi will be #1 this year. Must have been a close second. Usually, the difference in scores isn’t much among the top 5.
NIRF ranking 2022 for engineering: The top 5.
1. IIT Madras
2. IIT Delhi
3. IIT Bombay
4. IIT Kanpur
5. IIT KGP— V. Ramgopal Rao, Ph.D. (@ramgopal_rao) July 15, 2022
IIT Madras Education Institute : वहीं बात करें अगर विश्वविद्यालयों की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) ने पहला स्थान, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU), नई दिल्ली ने दूसरा स्थान, जामिया मिलिया इस्लामिया ने तीसरा स्थान, यादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता ने चौथा स्थान तथा अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबतूर ने पांचवा स्थान हासिल किया. शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय रैंकिंग में आईआईटी मद्रास इंजीनियरिंग कॉलेज पहले स्थान पर, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे क्रमश: दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे.
Must Read : माँ बनने वाली है Ankita Lokhande, जैन फैमिली के घर गूंजेगी किलकारी
IIT Madras is the overall best institution for higher education in India, followed by IISc Bangalore, the latest edition of the Education Ministry’s NIRF rankings showhttps://t.co/ErCsjAT8S8
— Hindustan Times (@htTweets) July 15, 2022
IIT Madras Education Institute : भारत के सर्वश्रेष्ठ बी-स्कूल की श्रेणी में IIM अहमदाबाद ने पहला स्थान, IIM बेंगलुरू ने दूसरा स्थान और IIM कलकत्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया. कालेजों की श्रेणी में मिरांडा हाउस ने पहला स्थान, हिंदू कॉलेज ने दूसरा स्थान, प्रेसीडेंसी कॉलेज ने तीसरा स्थान और लोयला कालेजा चेन्नई ने चौथा स्थान हासिल किया. शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय रैंकिंग में नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIMS) को सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज तथा चेन्नई स्थित सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज को सर्वश्रेष्ठ डेंटल कॉलेज घोषित किया .
Must Read : दिल्ली में Payal Rohatgi-संग्राम ने दी रिसेप्शन पार्टी, फोटोज वायरल