मुंबई | Kangna Emergency Teaser : कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के टीजर कर दिया गया है और इसपर अब आम लोगों के साथ ही सेलेब्स ने भी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने कंगना के इस नए प्रोजेक्त पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो इस टीजर से काफी प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कंगना रनौत की तारीफ भी की है. बता दें कि कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आयेंगी. मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया है. अनुपम खेर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बेहद ही खास अंदाज में कंगना की तारीफ की है.
Dear #KanganaRanaut! What an outstanding teaser of #Emergency! You are really exceptional and brilliant! मेरे दादा जी कहते थे, “ बहते हुए दरिया को कोई नहीं रोक सकता!” जय हो!👍👏😍 pic.twitter.com/VAdQlupW5J
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 14, 2022
Kangna Emergency Teaser : अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम से ‘इमरजेंसी’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा कि डियर कंगना, इमरजेंसी का टीजर क्या शानदार है. आप वास्तव में असाधारण और प्रतिभाशाली हैं. मेरे दादाजी कहते थे, बहते दरिया को कोई नहीं रोक सकता !जय हो ! आम लोगों को भी कंगना की ये टीजर काफी पसंद आ रहा है और वो लगातार लोगों की तारीफ की हकदार बन रही हैं. दर्शकों को अब बस इस फिल्म के रीलिज होने का इंतजार है.
Must Read : माँ बनने वाली है Ankita Lokhande, जैन फैमिली के घर गूंजेगी किलकारी
Kangna Emergency Teaser : बता दें कि कंगना रनौत ने फिल्म ‘इमरजेंसी’ को निर्देशित भी किया है. वह इस फिल्म में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं. यह फिल्म 1975 में लगे आपातकाल की कहानी को छुएगी. 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी लगायी थी. यह फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होने वाली है. लोगों को उम्मीद है उन्हें एक बार से उस दौर को नजदीक से देखने का मौका मिलेगी. हालांकि इमरजेंसी कई लोगो के लिए एक बुरी याद की तरह है.
Must Read : दिल्ली में Payal Rohatgi-संग्राम ने दी रिसेप्शन पार्टी, फोटोज वायरल