Virat Kohli BCCI Latest : विराट कोहली की फॉर्म इन दिनों एक नेशनल इश्यू बन कर सामने आया है. हर किसी की जुबान पर अभी केवल इसी बात की चर्चा है. ऐसा भी नहीं है कि कोहली के अच्छा नहीं खेलने के कारण भारत को मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हो या फिर भारत शर्मनाक परिस्थितियों में हो. इसके विपरीत भारत लगातार बड़ी जीत दर्ज कर रहा है. लेकिन ये साल क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंं कि आने वाले समय में T20 के साथ ही वनडे के भी वर्ल्ड कप होने वाले हैं और दर्शकों को पता है कि इसके पहले यदि कोहली का फार्म नहीं लौटता है तो ये चिंता वाली बात साबित हो सकती है. ऐसे में कोहली को लेकर इस खेल से जुड़े लोग बेबाकी से अपनी राय रख रहे हैं. ऐसे ही एक इंग्लैंड के खिलाड़ी मोंटी पनेसर ने बड़ा बयान दे दिया है.
Virat Kohli BCCI Latest : मोंटी पनेसर ने कहा है कि पूर्व खिलाड़ी चाहे कुछ भी क्यों ना कह दें लेकिन BCCI चाह कर भी विराट कोहली को बाहर नहीं कर सकता . इसके पीछे उन्होंने जो तर्क दिए हैं वो और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग हैं. उन्होंने कहा है कि कोहली कोई छोटे खिलाड़ी या न्यूकमर नहीं हैं वो दुनिया के सबसे बड़े मार्केटेबल क्रिकेटर हैं. उन्होंने कहा है कि एक समय में सचिन का जोस रूतबा हुआ करता था आज कोहली का वहीं रूतबा है. मोंटी कहते हैं कि यहीं कारण है कि कोहली को ड्रॉप नहीं किया जा सकता है क्यों कि इससे कमाई पर काफी असर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कोहली के फैंस को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कोहली फॉर्म में हों या नहीं उन्हें सिर्फ कोहली दिखने चाहिए चाहें वो बल्लेबाजी करें या नहीं.
Virat Kohli BCCI Latest : मोंटी की बात को पूरी तरह से गलत भी नहीं कहा जा सकता है. इसके पीछे का कारण भी है कि भारत ही नहीं कोहली दुनिया के टॉप स्पोर्ट्स पर्सन्स में से एक हैं. उनकी कमाई और इंडोर्स के व्यापार से खरबों का कारोबार चलता है. ऐसे में विराट के पास कई मायने में अपने साथ इस खेल में पैसे लाने का भी जुगाड़ है. इसे आप ऐसे भी समढ सकते हैं कि 2021 में संपन्न हुए T20 वर्ल्डकप में धोनी को एक मेंटर के तौप पर टीम में रखा गया था जबकि टीम में अलग-अलग कोच पहले से मौजूथ थे. अब ये तो सबको ही पता है कि धोनी खेल से सन्यास लेने के बाद भी कितने लोकप्रिय हैं और उनपर मार्केट का कितना पैसा लगा हुआ है. ऐसे में इस टूर्नामेंट में धोनी का दिखना काफी जरूरी था.
Must Read : विराट कोहली का मार्ग सशक्त करने के लिए दादा ने दिखाया रास्ता …
Virat Kohli BCCI Latest : इसमें भी कोई शक नहीं है कि कोहली के फॉर्म पर बोल कर लोग अपने लिए थोड़ी पब्लिसिटी जमा कर रहे हैं. जबकि सबको पता है कि इस खेल में फॉर्म का स्थायित्व तो क्रिकेट के भगवान सचिन के लिए भी नहीं रहा. वो भी लंबे समय से अपने फॉर्म को लेकर जूझते रहे थे. लेकिन ये भारत है यहां बोलने की आजादी है इसलिए लोग तो कहेंगे और कोहली को सुनना भी पड़ेगा. कोहली को लेकर पूछे जाने वाले सवालों से तो अब खुद कप्तान भी नाराज होने लगे हैं. परेशान होना भी स्वाभाविक है क्यों कि जीत की खुशी से ज्यादा तो लोगों को कोहली के फॉर्म की चिंता है…
Must Read : कोहली से जुड़े सवाल पर परेशान दिखे हिटमैन कहा- क्यों हो रहा है यार, मुझे समझ में नहीं आता, भाई…