नई दिल्ली | Samsung M13 launching : इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध कंपनी सैमसंग इंडिया ने अपना अपकमिंग प्लान जारी किया है. कंपनी ने इस साल एक अरब डॉलर के गैलेक्सी एम-श्रृंखला के स्मार्टफोन की बिक्री का लक्ष्य रखा है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरूवार को ये जानकारी दी. सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ निदेशक और उत्पाद मार्केटिंह हेड आदित्य बब्बर ने बताया कि इस साल की पहली छमाही कंपनी के लिए काफी अच्छी रही है और इस दौरान सालाना आधार पर वृद्धि 20 प्रतिशत से अधिक रही है.बता दें कि दुनिया के लिए स्मार्टफोन का सबसे बड़ा मार्केट भारत ही है. यहां तेजी से लोगों के हाथों में स्मार्ट फोन आ रहे हैं. सैमसंग कंपनी के फोन की बात करें भारत में हर में से लोगों के पास अभी भी स्मार्ट फोन ही रहता है.
Samsung Galaxy M13 5G launching in India this week: launch date, India price, design, specs and more https://t.co/f44vGYb8pO
— 91mobiles (@91mobiles) July 10, 2022
Samsung M13 launching : आदित्य बब्बर ने कहा कि 2019 से हमारी एम-श्रृंखला के 4.2 करोड़ उपभोक्ता हैं. इस साल के लिए हमारी बड़ी योजनाएं हैं और हमने M-series के लिए एक अरब डॉलर की बिक्री का लक्ष्य रखा है. M-series के नए स्मार्टफोन- गैलेक्सी एम13 और गैलेक्सी एम13 5जी को पेश करने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बब्बर ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत में हमेशा से ही सैमसंग के फोन के लिए एक खास स्थान रहा है ऐसे में हमें एक बार फिर से यहां से अच्छे व्यापार की उम्मीद है.
Must Read : ब्लैक ब्रा पर टी-शर्ट पहन कर निकली रिया चक्रवर्ती, अभी चक्की पीसना…
Samsung Galaxy M13 5G and 4G phones launching in India today https://t.co/Mf4qSnm7Ul
— IndiaTodayTech (@IndiaTodayTech) July 14, 2022
Samsung M13 launching : बता दें कि M13 5G में 6जीबी इंटरनल मेमोरी और 128 जीबी एक्सटर्नल मेमोरी है. इसकी कीमत 15,999 रुपये है. वहीं दूसरे मॉडल में 4जीबी इंटरनल मेमोरी और 64 जीबी एक्सटर्नल मेमोरी है और इसकी कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. कंपनी के दोनों ही फोन से उन्हें काफी उम्मीदें हैं. वहीं ग्राहकों की बात करें तो उन्हें कम लागत में 5G नेटवर्क मिल रहा है इसके साथ ही फोन के अन्य फिचर भी प्रभावित करने वाले हैं.
Must Read : सावन के महीने में व्रत में क्या खाएं क्या ना खाएं