Peacock Dance Viral : मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है और यह अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. खासकर बरसात के मौसम में जब यह खुलकर नाचता है तो लोग इसके खुले पंख देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. पूरी दुनिया में मोर को सुंदरता का पर्याय बताया जाता है. इंटरनेट पर भी समय-समय पर हमारे राष्ट्रीय पक्षी की तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं. ऐसे में एक बार फिर से इंटरनेट पर एक नाचते मोर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लोग बार-बार देख रहे हैं. इसके पीछे का कारण यह है कि मोर इतना खूबसूरत दिखाई दे रहा है कि लोगों का इसे देख कर मन ही नहीं भर रहा है.
Peacock.. 🦚 pic.twitter.com/kbff41AXlP
— Buitengebieden (@buitengebieden) July 13, 2022
Peacock Dance Viral : यह वीडियो तेजी से ट्विटर हैंडल पर वायरल हो रहा है और लगातार इसे रिट्विट किया जा रहा है. इस वीडियो को सबसे पहले टि्वटर हैंडल @buitengebieden ने शेयर किया था और इसके कैप्शन में लिखा मोर.…इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद अब तक इसे 14 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही 500000 से ज्यादा लाइक और 64.8 रिट्वीट मिल चुके हैं. लोग मोर के इस वीडियो को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं और तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
Must Read : ब्लैक ब्रा पर टी-शर्ट पहन कर निकली रिया चक्रवर्ती, अभी चक्की पीसना…
Peacock Dance Viral : ये वीडियो मात्र 7 सेकंड का है जिसमें मोर किसी पार्क में खड़ा दिखाई दे रहा है. तभी अचानक वह अपने पंखों को हिलाते हुए हवा में उठाने लगता है और उन्हें इतने शानदार तरीके से फैलाने लगता है कि देखने वाले की नजर उस से हट ही नहीं सकती. इस अद्भुत नजारे को देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. रोहन नाम के एक यूजर ने लिखा है कि ऐसे ही भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर नहीं है वह अपनी खूबसूरती से किसी का भी दिल जीत सकता है. वही एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मोर शायद पृथ्वी का सबसे सुंदर पक्षी है खासकर तब जब खुशनुमा होता है और खुलकर नाचता है.
Must Read :सावन के महीने में व्रत में क्या खाएं क्या ना खाएं