कोहली और बुमराह हुए आउट, अश्विन की हुआ वापसी…

Indian Team West Indies :

नई दिल्ली | Indian Team West Indies : इंगलैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज में होने वाली श्रृंखला से विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को बाहर रखा गया है. बताया जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों को इस श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है. बता दें कि भारत वेस्टइंडीज और अमेरिका में 29 जुलाई से होने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेलने वाली है. हाल ही में हर्निया का आपरेशन कराने वाले के एल राहुल और कुलदीप यादव की टीम में वापसी हुई है बशर्ते दोनों फिटनेस टेस्ट में खरे उतरें. कुलदीप को जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में हाथ में चोट लगी थी.

Indian Team West Indies : वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली इस श्रृंखला के लिए रविचंद्रन अश्विन की भी 18 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है. उन्होंने आखिरी टी20 मैच पिछले साल नवंबर में खेला था. बताया जा रहा है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के पूरे दौरे से आराम मांगा है. इसके साथ ही स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी आराम दिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा , ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या वनडे श्रृंखला का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन टी20 में वापसी करेंगे. रोहित की गैरमौजूदगी में धवन वनडे टीम के कप्तान होंगे.

Indian Team West Indies : लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और तेज गेंदबाज आवेश खान ने T20 टीम में जगह बरकरार रखी है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो T20 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे अर्शदीप सिंह भी टीम में लौटे हैं. तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में जगह नहीं मिली है जो इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ श्रृंखला में टीम का हिस्सा थे. उन्हें अभी अपने खेल पर मेहनत करने की जरूरत है. पहला T20 मैच 29 जुलाई को त्रिनिदाद में खेला जायेगा . इसके बाद दो मैच सेंट किट्स में होंगे जबकि बाद में अमेरिका के लॉडेरहिल में दो मैच खेले जायेंगे.

Must Read : राखी सावंत का डर के मारे हुआ बुरा हाल, क्यों और किससे डरी राखी……

 

ये है टीम

Rohit Sharma (captain), Ishan Kishan, KL Rahul (if fit), Suryakumar Yadav, Deepak Hooda, Shreyas Iyer, Dinesh Karthik, Rishabh Pant, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Axar Patel, R Ashwin, Ravi Bishnoi, Kuldeep Yadav (if fit), Bhuvneshwar Kumar, Avesh Khan, Harshal Patel and Arshdeep Singh.

Must Read : सावन के महीने में व्रत में क्या खाएं क्या ना खाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer