लंदन | Prime Minister Of UK : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद से नए पीएम की घोषणा को लेकर अभी भी दिलचस्पी बनी हुई है. हालांकि जॉनसन की जगह लेने की दौड़ आधिकारिक रूप से हाल में शुरू हुई है. हालांकि इसके दावेदारों की विविधता के कारण इस बार पीएम चुनने के पहले ही पहले ही इतिहास रचा जा चुका है. बता दें कि इस दौड़ में दो ब्रिटिश भारतीय भी शामिल हैं. कंजरवेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक और अटॉर्नी जनरल स्वेला ब्रेवरमैन में काफी कुछ समानताएं हैं. दोनों की उम्र 42 वर्ष है और दोनों ब्रिटेन में जन्मे भारतीय मूल के राजनेता हैं. इसके साथ ही दोनों ने ही साल 2016 में ब्रेक्जिट के लिए हुए जनमत संग्रह को लेकर अभियान में हिस्सा लिया था.
Prime Minister Of UK : प्रधानमंत्री पद के लिए मंगलवार की शाम को ही नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इसी कारण अब उम्मीदवारों के नाम भी सामने आ गए हैं. उम्मीदवारों की सूची में असमानता अपने आप में एक मिसाल है. नाइजीरियाई मूल की पूर्व मंत्री केमी बेडेनोक का चुनाव लड़ रही है जो लंदन में पैदा हुई थीं. इसके अलावा इराक में जन्मे मौजूद वित्त मंत्री नदीम जहावी (55) भी इस दौड़ में शामिल हैं. वह 11 वर्ष की आयु में एक शरणार्थी के तौर पर ब्रिटेन आए थे. उनका परिवार सद्दाम हुसैन के शासनकाल में बगदाद से भाग गया था.
Eight hopefuls wanting to be next UK PM face first vote to narrow field https://t.co/FdMnEJoV01 pic.twitter.com/V9J11rGCGj
— Reuters (@Reuters) July 13, 2022
Prime Minister Of UK : इस दौड़ में शामिल कन्जरवेटिव पार्टी के आठ उम्मीदवारों में व्यापार मंत्री पेनी मोरडॉन्ट और टॉम ट्यूगेंडहैट भी हैं. दोनों की आयु 49 वर्ष है और दोनों सैन्य पृष्ठभूमि से आते हैं. वहीं विदेश मंत्री लिज ट्रस और पूर्व मंत्री जेरेमी हंट भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सुनक ने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री पद के लिए अपना दावा पेश करते हुए एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह 1960 के दशक में अफ्रीका के ग्रामीण इलाके में रहने वाली भारतीय मूल की उनकी नानी सृक्षा तंजानिया के रास्ते ब्रिटेन आई थीं.
Must Read : अब एक मिनट में कंट्रोल में आएगा Cholesterol, बस लेनी होगी ये डाइट
A punjabi could be a new PM of UK
Listen to his punjabi at the end. pic.twitter.com/8MvHGJ1L8p— Maan (@maansahb007) July 7, 2022
Prime Minister Of UK : सुनक ने वीडियो में कहा है कि वह युवा महिला ब्रिटेन आई, यहां उसे नौकरी मिल गई, लेकिन अपने पति और संतान को यहां लाने का इंतजाम करने के लिए उन्हें एक साल तक पैसे जोड़ने पड़े. उनमें से एक संतान मेरी मां थीं, जिनकी उम्र तब 15 साल थी. उन्होंने कहा कि मेरी मां ने कड़ी मेहनत से पढ़ाई कर फार्मेसिस्ट की डिग्री हासिल की. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा में उनकी मुलाकात मेरे पिता से हुई और वे साउथहैम्पटन में बस गए.
Must Read : लग्जरी लाइफ जीते हैं ‘लाइगर’ फेम Vijay Deverakonda