NCB ने अपने आरोप पत्र में कहा- रिया चक्रवर्ती सुशांत को देती थी ड्रग्स…

NCB Sushant Rhea Chakraborty :

मुबंई | NCB Sushant Rhea Chakraborty : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लगातार रिया चक्रवर्ती का नाम मीडिया में खासा उछाला गया है. इसके पीछे का मुख्य कारण जांच एजेंसियों द्वारा जताए गई संदेह की सूई थी इसके साथ ही सुशांत की मौत के पहले दोनों के अफेयर के खासे चर्चे थे. अब एक बार फिर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का आरोप पत्र सामने आया है जिसमें खुलकर रिया पर आरोप लगाए गए हैं. आरोप पत्र में कहा गया है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स की आपूर्ति करती थी. एनसीबी ने ड्रग मामले में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर विशेष अदालत को बताया कि रिया को अपने भाई शोविक सहित सह-आरोपियों से गांजे की कई डिलीवरी मिल रही थी जो उन्होंने राजपूत को सौंप दी थी.

NCB Sushant Rhea Chakraborty : NCB ने पिछले महीने आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर अदालत को यह जानकारी दी. उसकी प्रति बुधवार को मीडिया को उपलब्ध कराई गई. आरोप पत्र में बताया गया कि सभी आरोपी मार्च 2020 के बीच एक आपराधिक साजिश में शामिल थे. उसी वर्ष दिसंबर में बॉलीवुड में नशीली दवाओं की खरीद, बिक्री और वितरण में एक दूसरे के साथ थे. आरोप पत्र में यह भी कहा गया है कि आरोपियों ने मुंबई महानगर क्षेत्र के भीतर अवैध रुप से गांजा, चरस, कोकीन और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन किया. इसलिए उन पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत आरोप लगाये गये है.

Must Read : विराट कोहली के फैंस के लिए इंग्लैंड से आई बुरी खबर…

NCB Sushant Rhea Chakraborty : न्यायाधीश वी जी रघुवंशी ने आरोप पत्र को रिकॉर्ड में लेने के बाद सुनवाई 27 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से जांच में हमेशा से रिया का नाम आया है. हालांकि लगातार रिया सोशल मीडिया में पोस्ट कर खुद को बेगुनाह बताती रही हैं. इसलके साथ ही सुशांत की बरसी के मौके पर भी वो उनके साथ की तस्वीरें शेयर कर सुशांत के मौत पर अफसोस जाहिर करती हैं.

Must Read : करियर का सर्वश्रेष्ठ देने के बाद बुमराह बोले- सभी फॉर्मेट खेलना मुश्किल…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer