लंदन | Ind Vs Eng : पहला वनडे मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम का आत्मविश्वास काफी हाई है. एकतरफा मैच में जीत दर्ज करने के बाद गुरुवार को लार्ड्स में दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने उतरेगी. यहां एक बार फिर इंग्लैंड पर दबादबा बनाते हुए तीन मैचों की श्रृंखला में विजयी बढ़त बनाने के इरादे से टीम प्रदर्शन करना चाहेगी. हालांकि पूर्व कप्तान और फॉर्म से जूझते भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के फैंस को एक बार फिर से निराशा हाथ लगने वाली है. इसके पीछे का कारण ये है कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का ग्रोइन की चोट के कारण इस मैच में भी खेलना संदिग्ध है.
Virat Kohli yet to recover from groin injury, likely to miss 2nd ODI against England
Read @ANI Story | https://t.co/jDKKABl4g9#ViratKohli #INDvsENG #ODI pic.twitter.com/kDQSveWLtg
— ANI Digital (@ani_digital) July 12, 2022
Ind Vs Eng : बता दें कि लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ग्रोइन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे. अब भी यह स्पष्ट नहीं है कि वह दूसरे मैच के लिए फिट हैं या नहीं. कोहली के खराब प्रदर्शन का हालांकि सीमित ओवरों के मुकाबले में भारत पर अधिक असर नहीं पड़ा है क्योंकि टीम वनडे और टी20 दोनों में अच्छा प्रदर्शन कर ही है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला 2-1 से जीतने के बाद भारत ने मंगलवार को पहले वनडे में 10 विकेट की आसान जीत दर्ज की.
Must Read : करियर का सर्वश्रेष्ठ देने के बाद बुमराह बोले- सभी फॉर्मेट खेलना मुश्किल…
Ind Vs Eng : कोहली की ना रहने का नकारात्मक पक्ष ये है कि देश के शीर्ष बल्लेबाज को दबाव भरे मुकाबलों में ठोस प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिल रहा है. जबकि इसका दूसरा पहलू यह है कि अन्य बल्लेबाजों को खुद को साबित करने का मौका मिल रहा है जैसा सूर्यकुमार यादव ने नॉटिंघम में अंतिम T20 अंतररष्ट्रीय मैच में शतक जड़कर किया. दूसरे मैच में कोहली की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर पहले मैच में भारत की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मैं अंतिम T20 मैच में नहीं खेला और वो (कोहली) आज (मंगलवार) नहीं खेले. मेरे पास उनकी चोट के बारे में अपडेट नहीं है.
Must Read : Prime Minister Of UK : ऐतिहासिक है उम्मीदवारों का पीएम पद के लिए दौड़, दो ब्रिटिश-भारतीय भी शामिल…