लंदन | Bumrah’s Latest Statement : अपनी तेज गेंदबाजी से दुनिया भर में नाम कमाने वाले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी कहा है कि खेल के सभी तीन प्रारूपों में खेलना मुश्किल काम है. उन्होंने कहा कि यहीं कारण है कि अभी ज्यादातर खिलाड़ियों का ध्यान सबसे छोटे प्रारूप पर है क्योंकि सिर्फ तीन महीने बाद T20 विश्व कप का आयोजन होना है. बता दें कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर 6 विकेट चटकाये थे. बुमराह ने स्पष्ट किया कि इस साल जोर T20 प्रारूप पर है क्योंकि सिर्फ तीन महीने बाद आस्ट्रेलिया में विश्व कप होने वाला है.
Third best bowling figure in the ODI history for India – Jasprit Bumrah.pic.twitter.com/XGFHOxsaC0
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2022
Bumrah’s Latest Statement : बुमराह ने भारत की 10 विकेट की एकतरफा जीत के बाद कहा कि यह कई चीजों का संयोजन है और सिर्फ इस पर निर्भर नहीं करता कि आपको कौन से मुकाबले चुनने हैं. जैसे कि जिस साल विश्व कप का आयोजन होना है, उस प्रारूप (इस साल T20) को अधिक प्राथमिकता देने की जरूरत है और अगर किसी साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है तो ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर अधिक होना चाहिए. बुमराह ने कहा कि आपको कैलेंडर पर ध्यान देना होता है. 2020-21 में कोविड के कारण हम कई श्रृंखलाओं में नहीं खेल पाए और इसलिए हमें लगातार काफी क्रिकेट खेलना पड़ रहा है.
Must Read : अब एक मिनट में कंट्रोल में आएगा Cholesterol, बस लेनी होगी ये डाइट
Bumrah’s Latest Statement : बता दें कि बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से ब्रेक दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी तीन प्रारूपों में काम के बोझ का प्रबंधन मुश्किल है. शायद सिर्फ पांच दिन पहले हम टेस्ट मैच खेल रहे थे और इसके बाद टी20 और अब एकदिवसीय मुकाबले खेल रहे हैं इसलिए मानसिक सामंजस्य की जरूरत होती है. तेज गेंदबाज ने कहा कि आपको तरोताजा रहना होता है और अपने शरीर का ध्यान रखना होता है. कभी-कभी आपको सामान्य आठ घंटे की जगह 9 या 10 घंटे भी सोना होता है. उबरना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि तेज गेंदबाजी काफी मुश्किल काम है और इसका शरीर पर असर पड़ता है.
Must Read : लग्जरी लाइफ जीते हैं ‘लाइगर’ फेम Vijay Deverakonda