मधुबनी | PM Modi BJP Bihar : कोरोना महामारी के दौरान कई बार ऐसे मामले सामने आए जहां गलती से मृतक व्यक्ति को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाए जाने की खबरें आई थी. लेकिन अब एक बार फिर से इससे भी बड़ी चूक का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार उत्तर बिहार के मधुबनी जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता उस समय हैरान रह गए, जब राजधानी पटना में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पार्टी के एक दिवंगत नेता के नाम पर न्योता आया. आमंत्रित नेता अब्दुल हई पयामी ने 1980 के दशक में लौकाहा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और उन्होंने चार साल पहले अंतिम सांस ली थी.
Madhubani: Congress workers in this north Bihar district were bewildered when an invitation, to attend Prime Minister Narendra Modi’s function in the state capital, arrived in the name of a deceased leader. The invitee, Abdul Hai Payami, had represented Laukaha assembly segment i pic.twitter.com/GkNgQGw0Tr
— Deccan News (@Deccan_Cable) July 12, 2022
PM Modi BJP Bihar : इस संबंध में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शीतलांबर झा ने कहा कि जब पयामी साहब के नाम पर निमंत्रण पत्र आया तो हम अवाक रह गए. विधानसभा अधिकारियों को पता होना चाहिए कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे. वहीं, विधानसभा सचिवालय ने कहा कि सभी मौजूदा और पूर्व विधायकों व विधान परिषद सदस्यों को विधानसभा परिसर के शताब्दी वर्ष के तहत आयोजित होने वाले समारोह में आमंत्रित किया गया है. इसी में ये गलती हो गई.
Must Read : विराट, रोहित, बुमराह, पंड्या सब गायब… भड़क गए गावस्कर, कह दी ये बड़ी बात…
PM Modi BJP Bihar : हालांकि, नाम न जाहिर करने की शर्त पर अधिकारियों ने स्वीकार किया कि एक मृत व्यक्ति को आमंत्रितों की उस सूची में शामिल कर लिया गया था. उन्होंने बताया कि विशेष सुरक्षा समूह (SPG) द्वारा अनुमोदित किया गया था. उन्होंने कहा कि ये एक गंभीर चूक थी. अधिकारियों का कहना है कि ये एक गलती थी जिसके लिए हम माफी मांगते हैं. वहीं कुछ कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आगे से इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से उनके परिवार वालों को काफी दुख पहुंचता है.
Must Read : सीएम साहेब को परोस दी ठंडी चाय, जारी हो गया कारण बताओ नोटिस…