नई दिल्ली | Gavaskar Cricket Team India : वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी श्रृंखला में एक बार फिर से वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इन सीनियर खिलाड़ियों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी शामिल है. इस खबर के सामने आने के बाद भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने प्रतिक्रिया दी है. लिटिल मास्टर ने भारत के सीनियर खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाते हुए कहा है कि वह इस बात से सहमत नहीं हैं कि क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से आराम लेते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बिना ब्रेक के खेलते हैं. श्रृंखला में इन खिलाड़ी का नाम नहीं आने के बाद गावस्कर ने ये टिप्पणी की.
#SunilGavaskar slams senior players seeking rest; says if they can play IPL, they can play for India https://t.co/KFC6w0J6O9
— The Times Of India (@timesofindia) July 12, 2022
Gavaskar Cricket Team India : गावस्कर ने एक नीजी चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि मैं खिलाड़ियों को आराम देने की धारणा से सहमत नहीं हूं. बिलकुल भी नहीं. आप IPL के दौरान आराम नहीं लेते तो फिर भारत के लिए खेलते हुए ऐसी मांग क्यों करते हो. मैं इससे सहमत नहीं हूं. आपको भारत के लिए खेलना होगा. आराम की बात मत कीजिए. उन्होंने कहा कि टी20 में पारी में सिर्फ 20 ओवर होते हैं. इसका आपके शरीर पर कोई असर नहीं पड़ने वाला. टेस्ट मैच में दिमाग और शरीर पर असर पड़ता है, मैं समझ सकता हूं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि टी20 में कोई समस्या है.
Sunil Gavaskar questions commitment of senior players
His remarks came after Virat Kohli, Rohit Sharma, Jasprit Bumrah, Hardik Pandya & Rishabh Pant were rested for upcoming ODI series against West Indies.#SunilGavaskar #ViratKohli #RohitSharmahttps://t.co/KpAFH0DaDb
— Business Standard (@bsindia) July 12, 2022
Must Read : सीएम साहेब को परोस दी ठंडी चाय, जारी हो गया कारण बताओ नोटिस…
Gavaskar Cricket Team India : पूर्व कप्तान ने यहां तक कह दिया कि बेहतर होगा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) आराम की इस नीति में हस्तक्षेप करे. गावस्कर ने कहा कि मुझे लगता है कि BCCI को आराम की इस धारणा पर गौर करने की जरूरत है. ग्रेड ए के सभी क्रिकेटरों को काफी अच्छे अनुबंध मिले हैं. उन्हें प्रत्येक मैच के लिए पैसा मिलता है. मुझे बताइए, क्या कोई ऐसी कंपनी है जो अपने सीईओ या प्रबंध निदेशक को इतनी छुट्टी देती है. बता दें कि तीन एकदिवसीय के अलावा वेस्टइंडीज दौरे पर भारत पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय भी खेलेगा. एकदिवसीय मुकाबलों के लिए नियमित कप्तान रोहित की गैरमौजूदगी में कप्तानी की जिम्मेदारी शिखर धवन को सौंपी गई है.
Must Read : उर्फी जावेद ने अपना अंगूठा काट भर दी इस लड़की की मांग, वीडियो वायरल…