नागालैंड के मंत्री का मजेदार ट्वीट, लोग नहीं रोक पा रहे हंसी…

World Population Day :

World Population Day : बात राजनीति की नहीं है भारत में बढ़ती जनसंख्या सच में चिंता का विषय है. इस मामले में राजनीतिक पार्टियां चिंता तो जताती है लेकिन कोई सख्त कानून बनाने की ओर अग्रसर दिखाई नहीं देती. दुनिया भर में कई संस्थाएं ऐसी है जो जनसंख्या नियंत्रण के लिए लोगों को जागरूक करने हैं. कुछ दिनों पहले UN ने भी अपने एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया था कि जिस तरह से भारत की जनसंख्या बढ़ रही है जल्द ही इस मामले में वह चीन को भी पीछे छोड़ देगा. ऐसे में अब पूरे देश के लिए यह एक समस्या बनती जा रही है की बढ़ती जनसंख्या पर किस तरह लगाम लगाई जाए. अब इस मामले में पूर्वोत्तर भारत नागालैंड सरकार में मंत्री तेमजेन मिमना ने मजेदार जवाब दिया है. हमेशा से अपने बेबाक और मज़ेदार राय के लिए जाने जाने वाले तेमजेन ने जो कहा है वह सोशल मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रहा है.

World Population Day : जनसंख्या पर नियंत्रण करने का सवाल जब नागालैंड सरकार के मंत्री तेमजेन से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यदि जनसंख्या पर काबू पाना है तो सिंगल रहना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड पापुलेशन डे पर ट्वीट करते हुए कहा कि हमें बच्चे पैदा करने की जगह दूसरे विकल्पों पर विचार करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर लोग ऐसा नहीं कर सकते तो फिर उन्हें मेरी तरह ही सिंगल रहना चाहिए. आगे अपने मजेदार ट्वीट में उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर एक अच्छा भविष्य दे सकते हैं. तो मेरे साथ आए और सिंगल रहने के आंदोलन में जुड़ जाएं.

Must Read : ‘अग्निपथ’ पर राजनाथ सिंह ने सांसदों समझाया, फिर भी वापल लेने की हुई मांग…

World Population Day : तेमजेन ने जैसे ही यह ट्वीट किया वैसे ही यह सोशल मीडिया में ट्रेंड करने लगा. कई लोग उनके स्ट्रीट की तारीफ कर रहे हैं वही कुछ लोग उनके मजेदार अंदाज पर चुटकी ले रहे हैं. बता दें कि नागालैंड के ये मंत्री का हमेशा यही अंदाज रहा है कि वह मजाक में बड़ी से बड़ी बात कह देते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने कहा था कि हमारी आंखें छोटी जरूर होती है लेकिन हम सब कुछ देख पाते हैं. ये बात उन्होंने पूरे देश के लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि पूर्वोत्तर से आने वाले लोगों का सम्मान करना चाहिए और उनकी आंखों पर कमेंट नहीं करना चाहिए.

Must Read : घीया कोफ्ता की सब्जी बनाने का आसान तरीका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer