Wow…सूत समेत कप्तान ने लौटाई विराट की दी हुई सौगात…

Virat Kohli Form Captain :

नई दिल्ली | Virat Kohli Form Captain : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म लंबे समय से चिंता का विषय बनी हुई है. खेल की तीनों फॉर्मेट में कोहली संघर्ष करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में मौजूदा समय में जहां सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया में उनके लगातार खेलने पर सवाल उठाए जा रहे हैं तो कप्तान रोहित शर्मा ने विराट का समर्थन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ में विराट कोहली ने कुल नौ गेंदों का सामना करते हुए पांच बार बाउंड्री लगाने का प्रयास किया. दो बार गेंद- वाइड मिडऑन के ऊपर से चौका और गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से छक्का- सीमा रेखा के पार गई. हालांकि बची हुई तीसरी गेंदों पर वह आउट हुए. कोहली के टी20 करियर को मद्देनज़र रखते हुए यह सच है कि ऐसा आक्रामक अंदाज़ उनके लिए सही नहीं है.एक समय ऐसा भी था जब विराट कप्तान थे और रोहित फॉर्म से जुझ रहे थे. तब भी जब पत्रकारों ने कोहली से पूछा था तो विराट ने ऐसा ही कुछ जवाब दिया था. इसलिए सोशल मीडिया में इस बात की भी चर्चा हो रही है कि कोहली ने जो इज्जत हिटमैन को उस समय दी उसे आज कप्तान ने सूत समेत लौटा दिया है.


Virat Kohli Form Captain : हालांकि कोहली भारत के शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी करते हैं जहां सभी खिलाड़ियों को जोखिम उठाकर तेज़ गति से रन बनाने का कार्य दिया गया है. टीम चाहती है कि कोहली समेत प्रत्येक खिलाड़ी इस विचारधारा को अपनाए. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या कोहली का यह नया आक्रामक अंदाज़ टीम प्रबंधन के कहने पर आया है या एक व्यक्तिगत रणनीति के तहत. जवाब में रोहित ने कहा कि ये दोनों चीज़ों का मिश्रण है. एक टीम के तौर पर हम एक निश्चित अंदाज़ से खेलना चाहते हैं और हर एक खिलाड़ी को इस विचारधारा को अपनाना होगा. इस दल में मौजूद सभी बल्लेबाज़ जोखिम लेने और बल्ले के साथ अतिरिक्त योगदान देने को तैयार हैं.

Must Read : फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का गाना ‘दिल’ हुआ रिलीज, अलग है कंसेप्ट…

Virat Kohli Form Captain : हालांकि रोहित ने कहा कि ये महत्वपूर्ण है कि आप स्वयं चिंतन करें और पता लगाए कि कौन सी चीज़ आपके लिए काम कर रही है और कौन सी नहीं. प्रयास किए बिना यह पता नहीं चलेगा. हम कुछ समय से इस विचारधारा को अपना रहे हैं और किसी दिन यह काम करता है और किसी दिन नहीं. हालांकि हम मैदान पर जाकर जोखिम लेने से कतराएंगे नहीं. ऐसा करने से ही बतौर टीम हम सीखेंगे और आगे बढ़ेंगे. हर कोई इस बात से सहमत हैं और टीम इस दिशा में आगे बढ़ना चाहती है. लंबे समय से भारतीय टीम ने टी20 मैचों को वनडे मैचों की तरह खेला है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम जोखिम केवल उन्हीं मैचों में लेती थी जहां सीरीज़ दांव पर हो. हालांकि इस नए टीम प्रबंधन ने इस सोच को बदलने की शुरुआत की है.

Must Read :बरसात के मौसम बनाए प्याज की कचौरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer