मुंबई | Prabhas Kareena Kapoor Film : बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार बाहुबली प्रभास एक साथ एक फिल्म में नजर आ सकते हैं. एगर सबकुछ सामान्य रहा तो ये दोनों एक तेलगू फिल्म स्प्रिट में एक साथ नजर आएंगे. बाहुबली के बंपर हिट होने के बाद से प्रभास की कोई भी फिल्म बड़ी कमाई नहीं कर पाई है. प्रभास की उसके बाद भी 3-4 फिल्में पर्दे पर आ चुकी हैं लेकिन उनके साथ ही दर्शकों को भी इन फिल्मों से निराशा ही हाथ लगी है. ऐसे में प्रभास को इस फिल्म से काफी उम्मीदें होंगी. प्रभास बैक टू बैक टॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर बिजी चल रहे हैं. इन दिनों वह ‘सलार’ और ‘प्रोजेक्ट के ‘ जैसी फिल्मों की तैयारी कर रहे हैं.
#Bollywood’s new on-screen couples: #KareenaKapoor–#Prabhas, #Nayanthara #ShahRukhKhan
Among the debutants are Suhana Khan and Khushi Kapoorhttps://t.co/M1j8EIG8Tn
— Gulf News (@gulf_news) July 5, 2022
Prabhas Kareena Kapoor Film : अब प्रभास की नई फिल्म का बड़ा अपडेट सामने आया है. अर्जुन रेड्डी फेम निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म एनिमल को लेकर बिजी चल रहे है. साथ ही वह प्रभास के साथ फिल्म स्प्रिट भी ला रहे हैं. चर्चा है कि प्रभास के अपोजिट स्प्रिट में करीना कपूर की एंट्री हो सकती है. ये पहला मौका होगा जब करीना कपूर प्रभास जैसे सुपरस्टार के साथ स्क्रीन साझा करें. इसके पहले उन्होंने साउथ के किसी भी सुपरस्टार के साथ पर्दे पर काम नहीं किया है. ऐसे में ये करीना के लिए भी एक बड़ा प्रोजेक्ट होने वाला है.
Must Read : शतक के बाद रातभर नहीं सोये सूर्यकुमार, बीवी के साथ प्राइवेट वीडियो…
Prabhas Kareena Kapoor: Kareena Kapoor Khan’s pair with Prabhas in this big film! This is the master plan of the director of ‘Kabir Singh’ – kareena kapoor khan approached for prabhas spirit https://t.co/5h803LtI6H
— FiLmi MasaLa (@MasalaFilmi) July 8, 2022
Prabhas Kareena Kapoor Film : करीना कपूर इन दिनों ओटीटी डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं. वो ‘डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स’ से जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखेंगी. उनके साथ इस सीरीज में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा जैसे स्टार भी दिखेंगे. वहीं फिल्मों की बात करें तो करीना आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्डा में भी नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग उनकी प्रेगनेंसी के कारण रोकनी पड़ी थी जिस कारण फिल्म को रीलीज होने में देरी हो गई.
Must Read ; ससुराल सिमर का फेम Dipika Kakkar ईद पर पति के साथ हुई रोमांटिक