मोनिका डोगरा ने किए हैरान करने वाले खुलासे, कहा- कजन करता था मोल्स्ट और…

Monica Dogra Pansexual :

Monica Dogra Pansexual : सिंगर-अभिनेत्री मोनिका डोगरा ने हाल ही बताया है कि वो पैनसेक्सुअल हैं. उन्होंने ये राज खोलते हुए ये भी बताया कि कैसे उन्होंने अपनी शादी को मीडिया से बहुत लंबे समय तक छिपा कर रखा. वे बताती हैं कि जब उन्होंने पहली बार खुद को पैनसेक्सुअल के रूप में पहचाना, उस समय तक उन्हें भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि केवल पांच या छह साल पहले ही कभी यह शब्द सुना था और उसने तुरंत महसूस किया कि वह वही थी. उन्होंने कहा कि कभी-कभी मुझे भी ये समझ नहीं आता था कि वो हैं क्या. उन्होंने कहा कि वो लंबे समय तक अपनी पर्सनालिटी को लेकर काफी परेशान रहीं इसके बाद उन्होंने वास्तविकता को एक्सेप्ट करना सीख लिया.

Monica Dogra Pansexual : मोनिका ने बताया कि जब वो कॉलेज में पढ़ती थी तो उनकी जिंदगी काफी अलग थी और उस समय उन्हें खुद को नहीं पता था कि वो बायोसेक्सूअल हैं या फिर कुछ और. वो बताती हैं कि जब वो कॉलेज में प़ढ़ती थीं तो वो अपने आप को सीधा समझती थी क्योंकि उस समय तक उन्होंने कभी भी किसी लड़की को किस नहीं किया था. बाद में जब उनके ब्रेस्ट आने लगे तो उन्हें लगा कि उनका जीवन अब खत्म होने वाला है और वो काफी परेशान हो गई. फिर एक दिन उन्हें पता चला कि उन्हें लड़के और लड़कियां दोनों पसंद हैं और उसी समय उन्हें पैनसेक्सुअल का मतलब भी समझ आया.

Must Read : रणबीर कपूर संग जालीदार पैंट पहन वाणी कपूर हुई कोजी, आलिया हुई गुस्सा

 


Monica Dogra Pansexual : मोनिका बताती हैं कि इंडिया में उनका एक कजन उसे मोलेल्ट करता था. जब कोई नहीं होता था तो वो गलत तरीके से मेरे शरीर को छूता था और मैं छोटी थी इसलिए कुछ नहीं कर पाती थीं. इसके आगे मोनिका ने कहा कि मेरी एक आदमी के साथ शादी बी हुई थी. वो बताती हैं कि एक बार मैंने उसे बताया कि वो अपनी कोएक्टर के साथ प्यार का अनुभव करती हैं. इसके बाद उसने मेरी भावनाओं को इज्जत दी और फिर हमने अपने रास्तों को अलग कर लिया.

Must Read : आप प्रवक्ता ने भाजपा और कांग्रेस की बीच लगाया साठगांठ का आरोप, कहा- अब कांग्रेस का हाथ भाजपा के साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer