फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का गाना ‘दिल’ हुआ रिलीज, अलग है कंसेप्ट…

Bollywood New Film :

मुंबई | Bollywood New Film : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर स्टारर एक विलेन रिटर्न्स का गाना ‘दिल’ रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया ने मुख्य भूमिका निभायी है. इस फिल्म का गाना गलियां रिटर्न्स हाल ही रिलीज किया गया है. अब इस फिल्म का दूसरा गाना, ‘दिल’ भी रिलीज कर दिया गया है. गाने की शुरुआत होती है, अर्जुन कपूर से जो फ्लैशबैक में तारा सुतारिया के साथ अपने खूबसूरत पलों को याद करते हुए दिखाई देते हैं. वही जॉन अब्राहम दिशा पाटनी के साथ बिताए खूबसूरत पलों को याद कर टूट जाते हैं. लेकिन गाने का अंत होते-होते अर्जुन कपूर और जॉन अब्राहम दोनों की ही आंखों में अपने पार्टनर को खोने के बाद बदले की आग सुलगती हुई दिखाई देती हैं.

Bollywood New Film : इस गाने को राघव चैतन्य ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. गाने की कम्पोजीशन कौशिक और गुड्डू ने तैयार की है. वहीें इस गाने के लिरिक्स कुणाल वर्मा ने लिखे हैं. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ 29 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को एकता कपूर को बालाजी मोशन पिक्चर, टी-सीरीज के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहा है. गाने को देखकर लोग अलग-अलग

Must Read : शतक के बाद रातभर नहीं सोये सूर्यकुमार, बीवी के साथ प्राइवेट वीडियो…

Bollywood New Film : फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतराज है. इस फिल्म के पहले पार्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख ने काम किया था. पहले पार्ट में श्रद्धा कपूर के मर्डर के बाद से सिद्धार्थ रितेश को ढूंढते हुए दिखाए गए थे. फिल्म के सस्पेंस से लेकर रोमांच तक सबकुछ दर्शकों को खासा पसंद आया था. अब एक बार फिर से दर्शकों को इसका इंतजार रहेगा.

Must Read : ससुराल सिमर का फेम Dipika Kakkar ईद पर पति के साथ हुई रोमांटिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer