Shinzo Abe Murder Japan : जापान के स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे नारा शहर में पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन हो गया. मिल रही जानकारी के अनुसार लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव अभियान के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उसी समय आबे पर एक हमलावर ने गोली मारकर हमला किया. आबे को लहूलुहान स्थिति में अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों के हर प्रयास के बावजूद उनको बचाया नहीं जा सका. इस खबर के मिलने के बाद से दुनियाभर के बढ़े नेता शिंजो आबे को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं इस हिंसक घटना की निंदा भी कर रहे हैं. भारत के भी प्रधानमंत्री से लेकर राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया.
Ex Prime minister of JAPAN Shinjo Abe shot from behind by person with shotgun
Shinzo Abe pic.twitter.com/zRmgkLU3xR— Naina Yadav (@NAINAYADAV_06) July 8, 2022
Shinzo Abe Murder Japan : पीएम मोदी ने शिंजो आबे के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि शिंजो आबे एक महान, वैश्विक, उत्कृष्ट राजनेता और एक अद्भुत प्रशासक थे. आगे उन्होंने लिखा कि आबे ने जापान और दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. पीएम मोदी ने इस बात की भी घोषणा कर दी कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री आबे के प्रति हमारे गहरे सम्मान के प्रतीक के तौर पर नौ जुलाई को एक दिन का राष्ट्रीय शोक रखा जायेगा.
As a mark of our deepest respect for former Prime Minister Abe Shinzo, a one day national mourning shall be observed on 9 July 2022.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 8, 2022
Shinzo Abe Murder Japan : शिॆंजो आबे के निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत-जापान संबंधों को मजबूती देने में उनके योगदान को याद किया. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन से दुखी हूं. भारत और जापान के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका सराहनीय थी. वह हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपने पीछे एक मजबूत विरासत छोड़ गए हैं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और जापान की जनता के साथ हैं
Deeply saddened by the demise of former PM of Japan, Shinzo Abe.
His role in strengthening the strategic relationship between India & Japan was commendable. He leaves behind a lasting legacy in the Indo-Pacific.
My condolences to his family & to the people of Japan.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 8, 2022
Shinzo Abe Murder Japan : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटनाक्रम पर शोक जताते हुए कहा कि ये एक दुखद घटना है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जापान के पूर्व प्रधान मंत्री और भारत के महत्वपूर्ण मित्र, श्री शिंजो आबे की हत्या के बारे में जानकर दुख हुआ. भारत-जापान संबंधों को मजबूत करने के उनके प्रयास हमेशा हमारी यादों में रहेंगे. उनके परिवार, अनुयायियों और जापान के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.
Pained to learn about the assassination of the former PM of Japan and India’s valued friend, Mr Shinzo Abe. His efforts in strengthening the India-Japan relationship will always be held fondly in our memories. My deepest condolences to his family, followers & the people of Japan.
— Amit Shah (@AmitShah) July 8, 2022
Must Read : अंजीर का सेवन सुबह खाली पेट करें, शरीर को मिलते हैं आश्चर्यजनक लाभ
Shinzo Abe Murder Japan : सीएम योगी ने अपने ट्वीट कर अपने शोक संदेश में कहा कि भारत-जापान मैत्री को नई ऊंचाई तक पहुंचाने वाले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे जी की मृत्यु अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिजनों व जापान वासियों के साथ हैं. परमपिता दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.
भारत-जापान मैत्री को नई ऊंचाई तक पहुंचाने वाले जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री शिंजो आबे जी की मृत्यु अत्यंत दुःखद है।
मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिजनों व जापान वासियों के साथ हैं।
परमपिता दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 8, 2022
Must Read :सुबह दूध के साथ नाश्ते में कॉर्न फ्लेक्स खाने के फायदे