सोशल मीडिया से हटाए गए आबे पर हमले से संबंधित वीडियो …

Shinzo Abe Murder Video :

नई दिल्ली | Shinzo Abe Murder Video : जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या के बाद से जहां एक ओर दुनियाभर के ने स्तबध हैं वहीं उनके हत्या का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. अब जानकारी मिली है कि ट्विटर और फेसबुक का संचालन करने वाली कंपनी मेटा ने शुक्रवार को कहा कि वे जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे की हत्या के ऐसे किसी भी वीडियो को अपने-अपने मंचों से हटा रही हैं. इसके पीछे का कारण बताते हुए कंपनी की ओर से कहा गया कि ये नुकसानदेह सामग्री के नियमों का उल्लंघन करते हैं.

Shinzo Abe Murder Video : हालांकि इसके पहले ही सोशल मीडिया पर हत्या का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो हटाए जाने के पहले ही करोड़ों लोगों ने इसे देख लिया था. इस तरह के कई वीडियो मौजूद है जिनमें दिख रहा है कि एक हमलावर आबे को दो बार गोली मारता है. कुछ वीडियो में हमले से फौरन पहले और बाद के दृश्य हैं जबकि अन्य वीडियो में गोली चलाने के भी दृश्य हैं.बता दें कि आबे को भाषण देने के दौरान गोली मारी गई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने 2020 में जापान के प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था.

Must Read : इसे कहते हैं दिमाग… पानी की परेशानी दर्शाने के लिए टैंकर पर निकाल दी बारात…

Shinzo Abe Murder Video : अब तक जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार पुलिस ने संदिग्ध बंदूकधारी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. मेटा ने कहा कि उसने हमले के दृश्यों को दिखाने वाले वीडियो डिलीट कर दिए हैं और संदिग्ध के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिए हैं. मेटा ने बयान में कहा कि हम जापान के पूर्व प्रधानमंत्री श्री शिंज़ो आबे के निधन से दुखी और स्तब्ध हैं. हम अपने मंच पर किसी तरह के हिंसक व्यवहार को न बर्दाश्त करते हैं और न करेंगे. अपने मंच को सुरक्षित रखने के लिए, हम घटना से संबंधित ऐसी सभी सामग्री को हटाने की दिशा में काम कर रहे हैं जो (नियमों का) उल्लंघन करती हैं.

Must Read : शुरू हुई Payal Rohatgi की शादी की रस्मे, 850 साल पुराने मंदिर में की..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer