Team India: पिछले एक साल में टीम इंडिया में काफी बदलाव आया है। टीम में काफी युवाओं को मौका दिया जा रहा है जिसकी वजह से पूराने खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं मिल रहा है, और जब से टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में आयी तबसे सिर्फ कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल टीम इंडिया ने विराट की कप्तानी में खेला था, उसके बाद टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। इन बदलावों के चलते कुछ पूराने खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका नाम टीम से मिटा दिया गया है।
Team India head coach #RahulDravid addressed a press conference on Tuesday after his side suffered a seven-wicket defeat against England in the rescheduled fifth Test at Edgbaston, Birmingham.#ENGvIND https://t.co/Zaq36U37Ao
— CricketNDTV (@CricketNDTV) July 5, 2022
Team India captains won the series after T20 WC 2021.
•Rohit Sharma – 5 out of 5
•Other Captains – 2 out of 6Great impact of Captain @ImRo45 pic.twitter.com/KY67H6IuWR
— Rohit Sharma Fanclub India (@Imro_fanclub) July 5, 2022
Whole Indian cricket fans and Team India are badly missing their captain Rohit Sharma. pic.twitter.com/Rxm4W1MUPf
— Rohit Sharma Fanclub India (@Imro_fanclub) July 4, 2022
Thanks to team india For wasting valuable 100s of Rohit KL jaddu Pant pic.twitter.com/6yUjlnONbW
— 💙Vinith❤️17🇮🇳 (@Rp17Endlessly) July 5, 2022
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में खेलने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2021 में खेला था। इशांत शर्मा को खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। अब इशांत शर्मा की टीम में वापसी भी मुश्किल है, अब उनकी जगह युवा गेंदबाजों को मौका मिल रहा है. इशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 311 विकेट हैं।
🇮🇳🙌 𝗔𝗟𝗪𝗔𝗬𝗦 𝗪𝗜𝗧𝗛 𝗧𝗛𝗘 𝗕𝗢𝗬𝗦! #WinLoseorDraw – Team India’s Bharat Army forever!
📷 Getty • #INDvENG #ENGvIND #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/0uPxKj2gaQ
— The Bharat Army (@thebharatarmy) July 5, 2022
England dominated to post the highest run chase by any team against India in Tests 🔥
▶️ https://t.co/59sMGUQAR4 pic.twitter.com/vkz4EjGJf7
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 6, 2022
Team India ✍️ pic.twitter.com/mUKHVcfIho
— H A L F – E N G I N E E R //Gulambi Stan// (@sparky_chora) July 5, 2022
Let’s go Team India, one last time in this series, give everything. ⏳ #IndiaVsEnglandOnSonyLIV@SonyLIV pic.twitter.com/zLpAr2dVl7
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 5, 2022
अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। लंबे समय से उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं. अब टीम में उनकी जगह युवा खिलाड़ियों ने ले ली है. उनकी जगह श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को शामिल किया जा रहा है. ऐसे में इस खिलाड़ी के करियर पर ब्रेक लग रहा है. अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 82 टेस्ट मैचों में 12 शतकों सहित 4931 रन बनाए। अब अजिंक्य रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है.
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के लिए भी अब टीम में जगह बनाना नामुमकिन है. टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की पहली पसंद ऋषभ पंत और केएस भरत हैं, जिसके चलते रिद्धिमान साहा को टीम में जगह नहीं दी जा रही है. उन्होंने साल 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन वह कभी भी अपनी टीम में स्थायी जगह नहीं बना सके। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट में 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं जब रिद्धिमान साहा को श्रीलंका सीरीज के लिए नहीं चुना गया तो उन्होंने कहा था कि कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी थी।