इन 3 बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा है टीम इंडिया में खेलने का मौका, अब आखिरी रास्ता संन्यास

Team India:

Team India: पिछले एक साल में टीम इंडिया में काफी बदलाव आया है। टीम में काफी युवाओं को मौका दिया जा रहा है जिसकी वजह से पूराने खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं मिल रहा है, और जब से टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में आयी तबसे सिर्फ कई युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल टीम इंडिया ने विराट की कप्तानी में खेला था, उसके बाद टीम में कई बदलाव देखने को मिले हैं। इन बदलावों के चलते कुछ पूराने खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका नाम टीम से मिटा दिया गया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में खेलने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2021 में खेला था। इशांत शर्मा को खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। अब इशांत शर्मा की टीम में वापसी भी मुश्किल है, अब उनकी जगह युवा गेंदबाजों को मौका मिल रहा है. इशांत शर्मा ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 311 विकेट हैं।

अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे भी बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। लंबे समय से उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं. अब टीम में उनकी जगह युवा खिलाड़ियों ने ले ली है. उनकी जगह श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को शामिल किया जा रहा है. ऐसे में इस खिलाड़ी के करियर पर ब्रेक लग रहा है. अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 82 टेस्ट मैचों में 12 शतकों सहित 4931 रन बनाए। अब अजिंक्य रहाणे की टेस्ट टीम में वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही है.

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा के लिए भी अब टीम में जगह बनाना नामुमकिन है. टीम इंडिया के चयनकर्ताओं की पहली पसंद ऋषभ पंत और केएस भरत हैं, जिसके चलते रिद्धिमान साहा को टीम में जगह नहीं दी जा रही है. उन्होंने साल 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन वह कभी भी अपनी टीम में स्थायी जगह नहीं बना सके। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट में 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं जब रिद्धिमान साहा को श्रीलंका सीरीज के लिए नहीं चुना गया तो उन्होंने कहा था कि कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer