Salman Chishti Arrested: अजमेर दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती हुआ गिरफ्तार नूपुर शर्मा को जान से मारने की दी थी धमकी, पुलिस ने खादिम सलमान चिश्ती को दरगाह के खादिम मोहल्ले स्थित उसके घर से देर रात गिरफ्तार किया। अजमेर दरगाह का खादिम सलमान चिश्ती 2 दिन से फरार था, जिसकी पुलिस को बेसब्री से तलाश थी। वीडियो के वायरल होने के बाद न केवल राज्य बल्कि देश में भी इसकी चर्चा हो रही थी और पुलिस पर जल्द ही गिरफ्तारी का दबाव बढ़ गया। सलमान चिश्ती का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया था। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि सलमान चिश्ती अभी भी अपने घर में मौजूद है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सलमान चिश्ती को दरगाह थाने में रखा गया है, जिसके बाद पूछताछ के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Arrested Ajmer Dargah Khadim Salman Chishti is history-sheeter with over 13 cases against him, police claim he was drunk when he made the videohttps://t.co/Kwlpx7tFgv
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 6, 2022
Rajasthan | Ajmer Police arrested Salman Chishti, Khadim of Ajmer Dargah last night for allegedly giving a provocative statement against suspended BJP leader Nupur Sharma: Additional Superintendent of Police, Vikas Sangwan pic.twitter.com/6U3WCjVar7
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 6, 2022
Khadim Salman Chishti of Ajmer Dargah arrested, Video threatening #NupurSharma went viral. pic.twitter.com/xgkyVCimMu
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) July 6, 2022
Khadim Salman Chishti of Ajmer Dargah arrested, Video threatening #NupurSharma went viral. pic.twitter.com/xgkyVCimMu
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) July 6, 2022
Breaking: Salman Chishti has been arrested by police. https://t.co/XSAsbFah8H
— Rajgopal (@rajgopal88) July 6, 2022
Cleric Salman Chishti of Ajmer Sharif Dargah has been arrested for beheading remarks against #NupurSharma. pic.twitter.com/xJ98vvVLiR
— Akhilesh Kant Jha (@AkhileshKant) July 6, 2022
खादिम सलमान चिश्ती ने दरगाह में अपने हुजरे में बैठकर यह वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने नूपुर शर्मा का गला काटकर जान से मारने की धमकी दे रहा था। इसके साथ ही वीडियो में सिर काटने वाले को इनाम में घर देने की बात भी कही गई। वीडियो जारी होने और वायरल होने के बाद, खदीमो के संगठन सैयद अंजुमन जदगन के अधिकारियों ने इस मामले को यह कहते हुए टाल दिया कि सलमान चिश्ती ने व्यक्तिगत रूप से अपना वीडियो जारी किया है, जिसका अंजुमन सैयद जदगन संस्था से कोई लेना-देना नहीं है। इसके साथ ही संस्था के सचिव सरवर चिश्ती ने भी बयान जारी कर कहा कि अगर अब से कोई इस तरह का वीडियो जारी करता है तो उसकी अपनी जिम्मेदारी होगी, इसमें अंजुमन उसका साथ नहीं देगी।
FLASH: Ajmer Dargah cleric Salman Chishti was arrested by @AjmerpoliceR last night for alleged provocative statement against suspended BJP leader Nupur Sharma, reports @AlokReporter pic.twitter.com/ptoKxdnllT
— The New Indian (@TheNewIndian_in) July 6, 2022
Ajmer Dargah Cleric Salman Chishti Arrested For Call To Behead Nupur Sharma Over ‘Blasphemy’ https://t.co/D9QQNfdlgX via @swarajyamag
— Swarajya (@SwarajyaMag) July 6, 2022
Ajmer Dargah cleric Salman Chishti was arrested by @AjmerpoliceR last night for provocative statement against suspended BJP leader #NupurSharma.
In a News TV programme, Salman said that he would reward the person who will bring the head of suspended BJP leader @NupurSharmaBJP. pic.twitter.com/wrUoNAC5BA
— Organiser Weekly (@eOrganiser) July 6, 2022
This Ajmer Dargah’s Khadim 👇Salman Chishti Should be arrested and full force of Law needs to be put into place to imprison him! Such Dangerous Beasts are blot on #Islam and bigger enemies of the #ProphetMohammad PBUH than anyone else pic.twitter.com/R5UlR7pRPv
— zafar sareshwala 🇮🇳 (@zafarsareshwala) July 5, 2022
Ajmer Dargah’s Khadim Salman Chishti arrested for making provocative statements. pic.twitter.com/lTTgFVScnr
— Satyaagrah (@satyaagrahindia) July 6, 2022
दरगाह थाने ने बताया कि वायरल वीडियो में दरगाह थाना क्षेत्र निवासी सलमान चिश्ती भी दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इस पर करीब 13 मामले दर्ज हैं। सलमान चिश्ती के खिलाफ 307 समेत विभिन्न थानों में मारपीट के मामले भी दर्ज हैं। हत्या समेत कई मामलों में कोर्ट कई मामलों में बरी कर चुका है। वायरल वीडियो के मामले में भी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
वायरल वीडियो में शख्स कहता है कि अब वक्त पहले जैसा नहीं रहा, वरना मैं नहीं बोलता। सलमान कहते हैं कि मैं अपनी मां की कसम खाता हूं, मैं उन्हें खुलेआम गोली मार देता, मैंने उन्हें अपने बच्चों की कसम पर गोली मार दी होती, और आज भी, मेरी छाती को मेरी छाती से मारकर, जो कोई भी नूपुर शर्मा की गर्दन लाएगा, मैं इसे अपना दूंगा उसे घर। मैं जाऊंगा और अपने रास्ते पर जाऊंगा। यह वादा सलमान ने किया है।