नई दिल्ली | Naqvi Vice President : केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सूत्रों ने बताया कि श्री नकवी ने मंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले पार्टी अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा से मुलाकात की. वह मंत्री के रूप में आज मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम बार शामिल हुए. बता दें कि श्री नकवी राज्य सभा के सदस्य है और झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हैं. उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है और भाजपा ने उन्हें इस बार राज्यसभा के चुनाव में नहीं उतारा था. वह इससे पहले उत्तर प्रदेश में रामुपर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं पर पार्टी ने उन्हें वहां पिछले दिनों हुए उप चुनाव में नहीं उतारा था.
Muslim Appeasement Minister #MukhtarAbbasNaqvi has finally resigned
It is now hoped that with his resignation, this ministry will also be closed forever and taxpayers hard earned money shall now be used for the weaker section of the societyhttps://t.co/wHEAojp8Kz
Vice President— CA RAJEEV GUPTA (@RajeevGuptaCA) July 6, 2022
Naqvi Vice President : पार्टी या सरकार में श्री नकवी की भूमिका के बारे में कोई औपचारिक घोषणा या आधिकारिक संकेत नहीं है. राजनीतिक हलकों में चर्चा जरूर है कि श्री नकवी को सत्तारुढ़ राजग गठबंधन की ओर से उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. उप-राष्ट्रपति का चुनाव छह अगस्त को कराया जायेगा. उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है.हालांकि अब तक ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि राजग की ओर से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार कौन होने वाला है.फिर भी पार्टी सूत्रों और मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार मुख्तार अब्बास नकवी का नाम लगभग तय है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री ने भी इसके लिए हामी भर दी है.
Must Read : रिलायंस रिटेल का गैप ब्रांड के साथ हुआ समझौता, बन गया आधिकारिक रिटेलर…
The opposition has been accusing the BJP of not giving adequate representation to Muslims, but the saffron party has maintained that its MPs work for all communities and are not representatives of any religion.#MukhtarAbbasNaqvihttps://t.co/ZKVvKLySpD
— Economic Times (@EconomicTimes) July 6, 2022
Naqvi Vice President : बता दें कि निर्वाचन आयोग ने उप-राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कार्यक्रम अधिसूचित कर दिया है. उम्मीदवार इसके लिए 19 जुलाई तक परचे भर सकते हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मुख्तार अब्बास नकवी को उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया जाएगा इसलिए पार्टी ने इसके लिए पहले ही उनसे इस्तीफा दे दिया है.
Must Read :अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को लेकर दिया बयान कहा- वो मेरे बच्चे जैसे, इसलिए बोलता हूं निकम्मा