टेस्ट गंवाया, लेकिन अब T20 में भारत वसूल लेगी लगान…

Ind Vs Eng :

Ind Vs Eng : साउथैंप्टन | इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को एकमात्र खेले गए टेस्ट मैच में करारी हार का सामने करना पड़ा. एजबेस्टन में खेले गए पिछले साल की श्रृंखला पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में जीत के पास पहुंचकर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. हालांकि भारतीय टीम के पास टी-20 और वनडे सीरीज के जरिये इस हार का बदला लेने के लिए पर्याप्त मौका है. भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से टी20 सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में 3 मैच होंगे. हालांकि, मुकाबले से पहले राहत की बात ये है कि टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो गई है. इसके साथ ही अब कौन होगा बाहर, जैसे सवाल उठने लगे हैं. बता दें कि टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज के लिए आपस में भिड़ेंगी. टी20 और वनडे सीरीज मिलाकर भारत और इंग्लैंड के बीच 10 दिनों में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे.

 

Ind Vs Eng : टेस्ट की हार को लेकर जहां भारतीय क्रिकेट प्रेमी थोड़ा निराश हैं, वहीं आगामी वाइट बॉल सीरीज को लेकर उत्सुक भी हैं. दिग्गज कमेंटेटर व पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपने ऑनलाइन शो आकाशवाणी में टेस्ट मैच में भारत की शिकस्त की वजह और डब्लूटीसी के फाइनल्स में क्वॉलिफिकेशन का जिक्र करने के साथ नीली जर्सी में रोहित शर्मा की वापसी पर भी उत्सुकता जाहिर की है. आज की #AkashVani के साथ एक कू पोस्ट शेयर करते हुए आकाश ने इंग्लैंड के तगड़े बैटिंग लाइनअप को भी सराहा, साथ ही भारतीय गेंदबाजों को सबक सीखने की सलाह भी दी. जबकि अपनी एक अन्य पोस्ट में उन्होंने आगामी सीरीज का जिक्र करने हुए लिखा कि रोहित की टी20 के लिए वापसी हुई है.

Must Read : मां काली पर विवादित बयान, महुआ मोइत्रा की बढ़ी मुसीबत, BJP ने बोला हमला, विरोध में करेंगी प्रदर्शन

Ind Vs Eng : आकाश चोपड़ा ने कहा कि अब कौन बाहर जाता है? ऋतुराज को नहीं मिलेगा दूसरा मौका लेकिन क्या संजू अपनी जगह बरकरार रखेंगे? हुड्डा का क्या? कल जब भारत जोस बटलर की इंग्लैंड से भिड़ेगा तो बहुत सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। इंतजार नहीं कर सकता. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी मुकाबले 7 जुलाई से 17 जुलाई के बीच खेले जाएंगे. यानी, दोनों टीमों के बीच अगले 11 दिन में 6 मुकाबले होंगे. पहला टी20 मैच साउथैंप्टन में खेला जाएगा. यह डे-नाइट मैच होगा, जो रात 10.30 बजे शुरू होगा.

Must Read : टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरे के लिए हुआ ऐलान, शिखर धवन को कप्तान, तो रवींद्र जडेजा को उपकप्तान की जिम्मेदारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer