Ayodhya Bike Stunts: अयोध्या में पति ने पिछले महीने सरयू नदी के अंदर अपनी पत्नी को किस किया था, जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी घटना का वीडियो भी वायरल हो गया था। अब ताजा मामले में रामनगरी अयोध्या का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां एक शख्स पवित्र घाट ‘राम की पैड़ी’ पर सरयू नदी के अंदर बाइक चलाता नजर आ रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर ट्विटर पर अयोध्या पुलिस से शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।
Ayodhya Bike Stunt In Ram Ki Paidi Police In Action After Video Went Viral ANN https://t.co/k5CjDrWCjm
— TIMES18 (@TIMES18News) July 5, 2022
ये RAM Ki Paidi Ban करवाकर ही मानेगा🤣
Bike Number: UP42 BA 2675@ayodhya_police @Uppolice@igrangeayodhya @dmayodhya
Note: Sir जो संभव हो उचित कार्यवाही करे।
Tags: #ramkipaidi #ayodhyaghats #ayodhyahub #ayodhya pic.twitter.com/wtqXJnzfh2— Haresh ⚔️🪖🇮🇳 (@HARESHRJADAV3) July 4, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स सरयू नदी के अंदर बाइक चलाता नजर आ रहा है। वहीं सरयू नदी के अंदर श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। इस वीडियो को कुछ ट्विटर यूजर्स ने शेयर किया और अयोध्या पुलिस को टैग किया। एक यूजर ने इस बाइक का नंबर भी शेयर किया। अयोध्या राम की पैड़ी में पिछले दिनों पति-पत्नी एक-दूसरे को किस कर रहे थे, तब वहां मौजूद भक्तों ने पति को पीटा और अब यह महाशय राम की पैड़ी में बाइक चला रहा है।
अब दिखाओ जेल में🤣 pic.twitter.com/v11n50UV55
— Arvind Singh Maurya (@Team_HHB) July 6, 2022
ॉ
इस मामले में अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) का बयान आया है। उन्होंने कहा कि ऐसा काम करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं जब यह घटना हुई तो वहां तैनात संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
अयोध्या राम की पैड़ी में पिछले दिनों पति पत्नी एक दूसरे को चुंबन ले रहे थे तो वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने पति की पिटाई कर दी थी और अब यह महाशय राम की पैड़ी में बाइक चला रहे हैं
क्या राम की पैड़ी में जाने के लिए कोई नियम कानून नहीं है @ayodhya_police pic.twitter.com/jvXdPkBThV— Kavish Aziz Lenin (@azizkavish) July 5, 2022
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) July 5, 2022
थाना को0अयोध्या पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही प्रचलित हैं। pic.twitter.com/fUd91pvqhn
— AYODHYA POLICE (@ayodhya_police) July 5, 2022
अयोध्या पुलिस ने इस मामले में ई-चालान काटने वाले शख्स का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। हालांकि यह शख्स कौन है, इस बारे में पुलिस की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले पिछले महीने अयोध्या में उस वक्त बवाल हो गया था जब एक शख्स ने सरयू नदी के अंदर नहाते समय अपनी पत्नी को किस कर लिया था। इसके बाद लोगों ने इस शख्स की जमकर पिटाई कर दी थी, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
Ayodhya News: अयोध्या में सरयू नदी के बीच में बाइक स्टंट, वीडियो वायरल होने पर 8 हजार का जुर्माना – bike stunt in middle of saryu river in ayodhya video viral https://t.co/iFOkcJ139K
— गाज़ियाबाद365 (@Ghaziabad365) July 5, 2022
पिछले महीने अयोध्या में सरयू नदी के अंदर पति द्वारा अपनी पत्नी को चूमने के बाद घटना का वीडियो वायरल हो गया था। अब ताजा मामले में रामनगरी अयोध्या का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां एक शख्स पवित्र घाट ‘राम की पैड़ी’ पर सरयू नदी के अंदर बाइक की सवारी करता नजर आ रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर ट्विटर पर अयोध्या पुलिस से शिकायत की गई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।
ऐसी पवित्र जगहों पर ऐसे हरकते बार बार होना प्रशासन पर सवाल उठाता है आखिर ऐसे हरकते ऐसे पवित्र जगहों पर कैसे हो रही है ये प्रशासन की लापरवाही है