महेश बाबू को पसंद आयी कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ जमकर की तारीफ…

Vikram Mahesh Babu Reaction :

मुंबई | Vikram Mahesh Babu Reaction : लंबे समय से लोगों के दिल में राज करते आ रहे अभिनेता की फिल्म विक्रम देशभर में लोगों को पसंद आ रही है. ऐसे में दक्षिण भारतीय अभिनेता और सुपरस्टार महेश बाबू ने कमल हसन की फिल्म विक्रम की तारीफ की है. महेश बाबू ने फिल्म ‘विक्रम’ देखी और इसके बाद इसकी तारीफ की. महेश बाबू ने फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि विक्रम एक नए दौर की कल्ट-क्लासिक फिल्म है. मैं लोकेश कनगराज से मिलकर इस फिल्म को बनाने का पूरा प्रोसेस समझना चाहता हूं. इस फिल्म ने मेरा दिमाग हिलाकर रख दिया है.

Vikram Mahesh Babu Reaction : महेश बाबू ने लिखा कि विजय सेतुपति और फहाद फासिल द्वारा शानदार परफॉर्मेंस। इससे बेहतर एक्टिंग हो ही नहीं सकती थी. यह आपका बेस्ट काम है. इसके सॉन्स मेरी प्लेलिस्ट में बहुत लंबे समय तक सबसे ऊपर रहेंगे. आखिरी में मैं कमल हासन के बारे में कहना चाहता हूं कि मैं इतना काबिल नहीं हूं कि आपकी एक्टिंग के बारे में कुछ कमेंट करूं. सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि आपके एक बड़े फैन के नाते ये मेरे लिए गर्व के पलों में से एक था. सर आपको और आपकी टीम को बधाई.

Must Read : जब मैदान में भिड़े Virat Kohli और इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो

Vikram Mahesh Babu Reaction : बता दें कि ‘विक्रम’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में कमल हासन के अलावा विजय सेतुपति, फहाद फाजिल, कालिदास जयराम, नारायण, एंटनी वर्गीस और अर्जुन दास भी लीड रोल में हैं. फिल्म में सूर्या का एक कैमियो भी है. ये फिल्म दक्षिण भारत के साथ ही भारत के हर हिस्से में सराही जा रही है. कमल हसन की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग और दर्शकों को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार भी रहता है ऐसे में उनके इस फिल्म ने एक बार फिर से सबको कुछ अच्छे पल दिए हैं.

Must Read : विराट कोहली ने बनाया एक नया रिकॉर्ड, बने पहले भारतीय खिलाडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer