95 करोड़ डॉलर का भुगतान पूरा, जल्द आकाश बन जाएगा बायजूस…

Biju's Akash Latest

नई दिल्ली | Byju’s Akash Latest : कोरोना महामारी के बाद बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई थी जिसके कारण लगातार ऑनलाइन क्लासेज का कारोबार आगे बढा है. ऐसे में एजुकेशन से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया गया है कि देश की अग्रनी शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी बायजूस ने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के अधिग्रहण के लिए बकाया भुगतान पूरा कर लिया है. कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इसके साथ ही बायजूस ने कहा कि उसने मार्च में 80 करोड़ डॉलर का कोष जुटाने की घोषणा की थी. इसमें से अधिकांश कोष जुटा लिया गया है.

Biju's Akash Latest :
Image Source : Inc42

Byju’s Akash Latest : अनुमान है कि कंपनी ने आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का करीब 95 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया है. बायजूस ने बयान में कहा कि फंड जुटाने के हमारे प्रयास पटरी पर हैं और 80 करोड़ डॉलर में से अधिकांश राशि जुटाई जा चुकी है, बाकी भी जल्द मिल जाएगी. आकाश को पूरा भुगतान किया जा चुका है और अगले दस दिन में वित्तीय परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस जानकारी के साझा किए जाने के बाद से अब इस बात की लगभग में घोषणा की जा रही है कि जल्द ही अब आकाश एजुकेशनल सर्विसेज बायजूस बन सकती है.

Must Read : महेश बाबू को पसंद आयी कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ जमकर की तारीफ…

Byju’s Akash Latest : कंपनी ने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के फैसले के बारे में कहा कि कई अधिग्रहण के बाद, हमारे संगठनों में से अतिरिक्त कार्यबल को कम करने के लिए हमें 50,000 से अधिक कर्मचारियों में से करीब एक प्रतिशत को हटाना पड़ा. इसे लेकर कंपनी को काफी दुख है लेकिन मौजूदा हाल में फंड जमा करना हमारी पहली प्राथमिकता है. बता दें कि बायजू आज के समय में सबसे ज्यादा ऑनलाइन स्टुडेंट्स को क्लासेज देने वाला नीजि एप है जिसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.

Must Read : देवी-देवताओं की तस्वीर पर चिकन रखकर बेच रहा था दुकानदार, पुलिस ने रोका तो कर दिया हमला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer