Maa Kaali Poster Controversy : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद से देश में हर कहीं सांप्रदायिकता तनाव बना हुआ है. देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अब एक और नया विवाद जुड़ गया है. डायरेक्टर लीना मणि मेकलई द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर पर विवाद शुरू हो गया है. इस पोस्टर पर मां काली को सिगरेट पीते और हाथ में LGBTQ+समुदाय का झंडा पकड़े दिखाया गया है. इस पोस्टर पर लोग इंटरनेट पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर इसे सीधे तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने की कोशिश बता रहे हैं और डायरेक्टर लीना की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. ट्वीट में #ArrestleenaManimekalai भी ट्रेंड कर रहा है.
The director has courted controversy after she tweeted a poster of her recent documentary in which the Goddess Kaali is shown smoking.@LeenaManimekali #Kaali #ArrestLeenaManimekali #LeenaManimekalai https://t.co/PMV4ES2tMb
— The Statesman (@TheStatesmanLtd) July 4, 2022
Maa Kaali Poster Controversy : तृणमूल कांग्रेस की एमपी और एक्ट्रेस नुसरत जहां इंडिया टुडे कांक्लेव 2022 के कार्यक्रम में शिरकत की थी. यहां उन्होंने इस विवाद पर अपने विचार रखते हुए कहा कि मेरे हिसाब से धर्म को बीच में नहीं लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपने घर की ड्राइंग रूम में बैठकर मसालेदार कहानियां लिखना लक बात है. लेकिन अगर मेरे विचार जानना चाहोगे तो मैं कहूंगी की क्रिएटिविटी को मैंने अलग तरीके से देखा है. संसद नुसरत ने कहा कि जो हालात है उसे देख कर मैं ही कहूंगी कि हमें सभी धर्मों का सम्मान करना सीखना होगा. नुसरत ने कहा कि मेरा हमेशा प्रयास होता है कि मैं किसी के भी धार्मिक भावनाओं को आहत ना करूं. नुसरत कहती है कि क्रिएटिविटी के नाम पर कुछ अलग करना चाहते हो तो आपको कम से कम इस बात का ध्यान रखना चाहिए इससे किसी को दुख ना पहुंचे.
Must Read : जब मैदान में भिड़े Virat Kohli और इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो
Maa Kaali poster controversy: A desperate attempt to grab eyeballs and stoke communal tensions.
By @Deepansh75https://t.co/os0tkv5Ao4— Firstpost (@firstpost) July 4, 2022
Maa Kaali Poster Controversy : विवादित पोस्टर की बात करें तो इसमें एक महिला को मां काली के वेशभूषा में दिखाया गया है. उसके चार हाथ दिखाए गए हैं जिसमें से एक मैं सिगरेट और LGBTQ+ झंडा लिए खड़ी दिखाई दे रही हैं. बता दे कि डायरेक्टर लीना मणिमेकलई मैं अपनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर कनाडा में आयोजित किया गए Aga Khan Museum में होने वाले फिल्म फेस्टिवल में लॉंच किया था. अब इस पोस्टर पर हंगामा मच हुआ है और लोग लीना गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
Must Read : काजोल की बेटी की लड़को के साथ प्राइवेट फोटो हुई वायरल