बर्मिंघम | Hitman’s Come Back : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद फैंस ने राहती की सांस ली है. बताया गया है कि आइसोलेशन से बाहर आने के बाद अब हिटमैन इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीमित ओवरों की सीरीज़ के लिए उपलब्ध होंगे. इसकी शुरुआत साउथैंप्टन में 7 जुलाई को पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय से होगी. बता दें कि लीसेस्टरशायर के ख़िलाफ़ चार दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान पॉज़िटिव पाए जाने के बाद रोहित, इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जारी पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए थे. रोहित की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है और मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार अब वह क्वारंटीन से बाहर है.लंबे समय से रोहित फैंस उनका इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि वो एक बार फिर से धमाकेदार तरीके से क्रिकेट के ग्राउंड में वापसी करेंगे.
Dekho woh aa gaya! 🤩
How excited are you to see @ImRo45 back in the nets?#TeamIndia #ENGvINDhttps://t.co/bZlzktyPzn
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 4, 2022
Hitman’s Come Back : रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी वो नॉर्थैंप्टनशायर के ख़िलाफ़ टी20 अभ्यास मैच नहीं खेलेंगे. इसके पीछे का कारण ये है कि पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय से पहले उसे कुछ रिकवरी और ट्रेनिंग की ज़रूरत होगी. मेडिकल प्रोटोकॉल के अनुसार कोई भी खिलाड़ी जो क्वारंटीन से बाहर निकलता है, उसे अनिवार्य हृदय परीक्षण से गुज़रना पड़ता है, जिसमें कोविड के बाद खिलाड़ी के फेफड़ों की क्षमता की जांच की जाती है. इसके बाद ही वो टीम में वापसी कर सकता है.यहीं कारण है कि वो अभ्यास मैच में नहीं खेल सकेंगे.
Must Read : जब मैदान में भिड़े Virat Kohli और इंग्लिश बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो
Hitman’s Come Back : बता दें कि इसके पहले 1 जुलाई से शुरू हुए टेस्ट से पहले रोहित की रिपोर्ट तीन बार पॉज़िटिव रिपोर्ट आई थी. इसलिए जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत को एक नया टेस्ट कप्तान मिला. रोहित सीमित ओवरों की सीरीज़ के पहले मैच में खेलेंगे और दूसरे मैच से विराट कोहली, बुमराह, ऋषभ पंत और रवींद्र जाडेजा समेत टेस्ट मैच में हिस्सा ले रहे खिलाड़ी उपलब्ध होंगे. ऐसे में ये श्रृंखला भारत अपने सभी स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी में खेलने वाली है.
Must Read :मां काली के हाथों में सिगरेट और समलैंगिकता का झंडा…