आमना-सामना तय, नाम वापस लेने की तारीख हुई पार…

Presidential Election :

नई दिल्ली | Presidential Election : राष्ट्रपति चुनाव में अब आमना-सामना तय हो गया है. ये बात साफ हो गई है कि यशवंत सिन्हा और द्रौपदी मुर्मू इस पद के लिए आमने-सामने नजर आएंगे. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्यों कि नाम वापस लेने की अवधि समाप्त हो गई है. जिस कारण साफ हो गया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच सीधा मुकाबला होगा. बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच में केवल इन दो उम्मीदवारों के ही नामांकन पत्र सही पाए गए थे. अब दोनों अपने प्रचार के लिए लग गए हैं. द्रौपदी मुर्मू जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में अपने लिए मतदान की अपील कर रही हैं .वहीं यशवंत सिन्हा भी विपक्षी पार्टियों के नेताओं के साथ लगातार मुलाकात कर रहे हैं.

किसी ने वापस नहीं लिए नाम…

Presidential Election : राष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचन अधिकारी और राज्यसभा के महासचिव पी सी मोदी ने शनिवार को बताया कि उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद केवल दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में श्रीमती मुर्मू और श्री सिन्हा के बीच सीधा मुकाबला होगा. हालांकि इन दोनों के अलावा किसी और ने नामांकन भी नहीं करवाया था. हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि यशवंत सिन्हा मैदान छोड़ सकते हैं क्यों कि संख्या बल के अनुसार द्रौपदी मुर्मू का चुनाव जीतना लगभग तय माना जा रहा है.

Must Read : फिर चमके दीपक हुड्डा, कार्तिक की कप्तानी में 7 विकेट से जीता भारत

18 जुलाई को होगा मतदान

Presidential Election : राष्ट्रपति चुनाव आगामी 18 जुलाई को संसद भवन तथा राज्यों की राजधानियों में होगा. मतदान पूर्वाह्न 10 बजे शुरू होगा और अपराहन 5 बजे समाप्त होगा. राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य तथा राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र दिल्ली तथा संघ राज्यक्षेत्र पुडुचेरी समेत सभी राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं.


Must Read : अक्षर-हार्दिक-ईशान ने साथ मिलकर खेला चिड़िया उड़, मैना उड़…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer