बर्मिंघम | Bumrah Ind Vs ENG : मजबूत विपक्ष इंगलैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में भारत सशक्त स्थिति में पहुंच गया है. भारत को इस स्थिति में पहुंचाने में ऋषभ पंत (146) के तूफानी शतक के बाद रविंद्र जडेजा (104) ने भी शतक लगाकर भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शनिवार को 416/10 के स्कोर तक पहुंचाया. दूसरे दिन 338/7 से शुरुआत करते हुए जडेजा और मोहम्मद शमी ने अपना समय लिया, लेकिन शमी ने मैथ्यू पॉट्स के ओवर में दो चौके लगाकर पारी की रफ्तार बढ़ाई. इस दौरान जडेजा ने अपना शतक भी पूरा किया. स्टुअर्ट ब्रॉड ने शमी को 16 रन पर पवेलियन लौटाकर अपने 550 टेस्ट विकेट पूरे किये.
World record alert: 35 runs in a single over – Bumrah is the hero. pic.twitter.com/B43Ic5T9mD
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2022
कप्तान बुमराह ने बल्ले से बनाया रिकॉर्ड
Bumrah Ind Vs ENG : जडेजा ने एंडरसन के हाथों आउट होने से पहले 194 गेंदों की अपनी पारी में 13 चौकों की बदौलत 104 रन बनाये. भारत के नौ विकेट गिरने के बाद पहली बार कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह (31 नाबाद) अपने तूफ़ान में इंग्लैंड को ले उड़े. बुमराह ने ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन जोड़े, जिसमें से 29 रन बुमराह के बल्ले से, पांच रन वाइड से और एक रन नो बॉल से आया. बुमराह टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये. इसके साथ ही ब्रॉड ने टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने का तमगा भी हासिल कर लिया.
Must Read : लाइगर फेम Vijay Deverakonda का दिखा न्यूड लुक, लड़कियों की धड़कने बढ़ी
🔥 4 5wd 6nb 4 4 4 6 1 🔥
Jasprit Bumrah v Stuart Broad – What an over! 🏏#WTC23 | #ENGvIND pic.twitter.com/WnGyEBmF0N
— ICC (@ICC) July 2, 2022
10 विकेट पर बनाए 416 रन
Bumrah Ind Vs ENG : इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने सर्वाधिक पांच विकेट लिये और बुमराह तूफान की बदौलत भारत ने 10 विकेट के नुकसान पर 416 रन बना लिये हैं. इस मैच में भारत अभी तक तो अच्छी स्थिति में दिखाई दे रहा है. हालांकि इंग्लैंड की जैसे विपक्ष के सामने भारत को हमेशा तैयार रहने की जरूरत होगी. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है कि मेजबान टीम रूख पलटने में सक्षम है और उनके पास कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच को अपनी ओर ले जाने में सक्षम हैं.
Must Read :फिर चमके दीपक हुड्डा, कार्तिक की कप्तानी में 7 विकेट से जीता भारत