BSF ने दिखाई ‘भाईगिरी’, याद आ जाएगी भाई की ‘बजरंगी भाईजान’…

BSF Salman Khan :

BSF Salman Khan : सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान बॉलीवुड की सबसे प्रचलित फिल्मों में से एक है. इस फिल्म को दर्शकों से भी काफी प्यार मिला था और इसे भारत के साथ ही पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी खासा प्यार मिला था. बहुत कम ही होता है कि फिल्मों के जैसा कुछ वास्तव में हो लेकिन कभी-कभी ये सच हो जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें BSF ने भाईगिरी दिखाते हुए सलमान खान की फिल्म की बजरंगी भाईजान को सच कर डाला. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अनजाने में भारतीय सीमा में दाखिल हुए तीन साल के एक बच्चे को पाकिस्तानी सेना के हवाले कर दिया है. BSF ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी.

BSF Salman Khan : BSF के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सीमा सुरक्षा बल के जवानों को शुक्रवार को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तीन साल का एक पाकिस्तानी बच्चा मिला. BSF के अनुसार बच्चा कुछ भी बताने में असमर्थ था और उसे बीएसएफ की सुरक्षित हिरासत में रखा गया था. चूंकि यह अनजाने में सीमा पार करने का मामला था, इसलिए BSF ने पाकिस्तान रेंजर्स से संपर्क किया. इसके बाद दोनों और की सेना की आपसी सामांजस्य और तालमेल के कारण बच्चे को सद्भावना के तौर पर और मानवीय आधार पर पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया.

BSF Salman Khan : बता दें कि BSF अनजाने में सीमा पार करने वालों से निपटने के दौरान हमेशा मानवीय दृष्टिकोण अपनाती है. इसे पहले भी ऐसे कई मामले हो चुके हैं जिसमें भारतीय सेना ने गलती से सीमा पार करने वाले लोगों को वापस पाकिस्तान सौंपा गया हो. कुछ एक मामलों में पाकिस्तान की ओर से भी ऐसी सद्भावना दिखाई जाती रही है. दोनों देशों के बीच कितने भी तनाव के हालात क्यों ना हो दोनों ही ओर के लोग अक दूसरे के लिए रहम जरूर रखती है. आवाम चाहे भारत की हो या पाकिस्तान की लोगों को सुकून ही पसंद है.

Must Read : फिर चमके दीपक हुड्डा, कार्तिक की कप्तानी में 7 विकेट से जीता भारत


BSF Salman Khan : BSF के द्वारा उठाए गए इस कदम की अब चारों ओर तारीफ हो रही है. पाकिस्तान से लेकर भारत के भी सोशल मीडिया में लोग BSF की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान भी याद आ रही है. जिसकी कहानी कुछ ऐसी थी कि लोगों के दिल को छू गई थी. एक मूकबाधिर बच्ची को सलमान जिनका नाम फिल्म में बजरंगी थी पाकिस्तान छोड़ने जाते हैं. वो बच्ची अपने माता-पिता के साथ भारत आती है और गलती से यहीं रह जाती है.

Must Read : नई मूवी के लिए पूरी तरह न्यूड हुए विजय देवरकोंडा, बुके से छुपाया…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer