Memes On Bumrah : बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह शनिवार को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन कमाल कर गए. उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ओवर में 35 रन ठोक डाले. ब्रॉड के पास अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक ओवर में सर्वाधिक रन देने का रिकॉर्ड है. बुमराह के पास भी ये नया रिकॉर्ड बन गया क्यों कि आज तक के इतिहास में इसके पहले कभी भी किसी भी बल्लेबाज ने इतने रन एक ओवर में नहीं बनाए थे. इसके पहले 2007 के उद्घाटन टी 20 विश्व कप के मैच में इसी ब्रॉड को भारत के ऑलराउंडर युवराज सिंह ने उन्हें 36 रनों के लिए स्मैश किया था जिसमें उन्होंने उनके 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे.
Queen of England after Watching Bumrah smash their Legend Stuart Broad (with 550 test wicket) in his own backyard!😜#Bumrah Boom Boom 💥💥💥#INDvsENG pic.twitter.com/HExjaVQ8Xh
— Gautam Jha (@Gautam_jha01) July 2, 2022
Memes On Bumrah : आज के पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम था. लारा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2003 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन जोड़े थे. एक और बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली का नाम भी इस रिकॉर्ड में शामिल है जिन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के एक ओवर में 28 रन जोड़े थे. उन्होंने यह कारनामा 2013 में किया था. इंग्लैंड के ही एक और बल्लेबाज जो रूट में दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज को एक ओवर में 28 रन जड़ दिए थे. इसका मतलब यह है कि टेस्ट क्रिकेट में अब तक एक ओवर में सर्वाधिक 28 रन बनाए थे लेकिन आज बुमराह ने वह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
#Bumrah vs Broad 🤣🤣 pic.twitter.com/LYNi26loFZ
— Shivani (@meme_ki_diwani) July 2, 2022
Must Read: आमना-सामना तय, नाम वापस लेने की तारीख हुई पार…
Memes On Bumrah : बुमराह की शानदार बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया में भी वे छा गए. एक के बाद एक कई मींस की बौछार हो गई. ज्यादातर लोगों ने इसे युवराज सिंह के छह गेंदों में छह छक्के के साथ जोड़कर देखा. हालांकि इसमें एक मजेदार बात यह भी थी कि युवराज सिंह के 36 रन और गुमराह के 35 रन इंग्लैंड के उसी गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के विरुद्ध आए हैं. मैच के ताजा हालात की बात करें तो खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 55 रन बनाकर 3 विकेट खो दिए हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के लिए यह मैच जीतने का एक अच्छा मौका है क्योंकि भारत ने मैच में अच्छी पकड़ बनाई हुई है.
#INDvsENG #ENGvIND #Edgbaston#testcricket #Bumrah
Sad story in career of Stuart Broad 😅
Yuvraj Singh – 36 Runs
Jasprit Bumrah – 35 Runs pic.twitter.com/RYAtdi7c78— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) July 2, 2022
Must Read : पत्नी और बच्ची का यौन शोषण करता था SI, कोर्ट ने जांच के लिए CBI को भेजा नोटिस…
Inside Indian dressing room 🤣🤣
Everyone to Bumrah:-#Bumrah pic.twitter.com/xmTqbNPrXY— Ankurnath (@Ankurna76602242) July 2, 2022