Son Kills Mother: देश में आये दिन ऐसी घटनाए सामने आती है जिससे सुन कर सब अचंभित हो जाते है, ऐसी ही एक घटना यूपी के लखनऊ की है जहां एक नाबालिग बच्चे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया, मां की गलती बस इतनी थी कि उसने अपने बच्चे को PUBG खेलने से मना किया था। बस बेटे को यही बात बर्दाश्त नही हुई, उसने गुस्से में आधी रात को पिता की लाइसेंसी पिस्टल से मां के सिर पर गोली मार दी।
Son kills mother after she stops him from playing PUBG in UPhttps://t.co/vO8c1IzOzN
— The Kashmir Walla (@tkwmag) June 8, 2022
यमुनापुरम कॉलोनी से मंगलवार रात पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया गया कि पड़ोस के घर से तेज दुर्गंध आ रही है और कुछ गड़बड़ होने का शक है। पुलिस मामले कि जांच के लिए रात को ही उस घर में पहुंच जाती है जब पुलिस उस में पहुंचती है तो घर में नाबालिग भाई-बहन मिलते हैं, लेकिन जब पुलिस अंदर के बेडरूम का दरवाजा खोलती है तो सभी दंग रह जाते हैं। कमरे में एक महिला की लाश देखकर सब सन्न हो जाते है, जब पता चलता है कि लाश बच्चों की मां की है तो सबके होश उड़ जाते है,
Son kills his mother and puts her dismembered body in dumpster, California cops say https://t.co/4yNc8UmopL
— Miami Herald (@MiamiHerald) June 5, 2022
मामला हत्या का था, लेकिन इस हत्या के पीछे की कहानी ऐसी है जिसे सुनकर सभी शोक्ड है। जब पुलिस को पता चला कि मां का कातिल उसका बेटा ही है तो विश्वास, नहीं हुआ। मोबाइल गेमिंग की लत ने बेटे को बना दिया मां का कातिल, बेटे ने अपनी ही मां को मारकर दो दिन तक मां के शव के साथ घर में रहा।
PUBG खेलने से रोकती थी मां
यकीन करना मुश्किल है कि मोबाइल गेमिंग की लत से मजबूर बेटे ने मां की ही जान ले ली, लेकिन लखनऊ पुलिस का दावा है कि उसने हत्या का ये केस चंद घंटों में ही सुलझा लिया है और उसके मुताबिक, हत्या की ये थ्योरी सौ फीसदी सही है। आरोपी नाबालिग ने पुलिस के सामने कबूला है कि उसकी मां उसे मोबाइल पर पबजी गेम खेलने पर रोकती थी।
Hindustan Times: 16-year-old gaming addict kills mother for scolding him for playing PUBGhttps://t.co/757M0mWGQg
For News on the go, Download HT app. Click https://t.co/Q5Lk2i6Xzu
— sunita aron, author (@overto) June 8, 2022
यह विश्वास करना मुश्किल है कि मोबाइल गेमिंग की लत से मजबूर बेटे ने अपनी मां की जान ले ली, लेकिन लखनऊ पुलिस का दावा है कि उसने चंद घंटों में इस हत्या के मामले को सुलझा लिया है और उसके अनुसार हत्या का यह सिद्धांत 100% सही है। आरोपी नाबालिग ने पुलिस के सामने कबूला है कि उसकी मां उसे मोबाइल पर पबजी गेम खेलने से रोकती थी।
Must Read :भारत के 3 सबसे रहस्यमयी स्थान, जहां विज्ञान की भी नहीं चलती…
इसलिए उसने मां को मार दिया, पिता की पिस्टल से उसने मां के सिर में 3 गोली मारी जिससे उसकी मां की मां की मौत हो गयी, हत्या का पता तब चला जब पड़ोसीयों को घर के अंदर से बदबू आने लगी, पड़ोसी ने पुलिस को फोन किया, पुलिस ने घर में आकर जब पता लगाया तो मामले का खुलासा हुआ, दो दिन तक पड़ी रही लाश।
WHAT THE HELL…#PUBG pic.twitter.com/7mqPkokwrT
— RoshanSingh (@Roshansingh3121) June 8, 2022
हत्या के बाद बहन को दूसरे कमरे में बंद किया
अपने बच्चे को PUBG खेलने से मना किया था तो इससे नाराज होकर उसने रविवार आधी रात को पिता की लाइसेंसी पिस्टल से मां के सिर पर गोली मार दी। मां की मौत के बाद उसने शव को कमरे में बंद रखा और वही छोटी बहन को धमकी देकर दूसरे कमरे में बंद कर दिया और पूरे दो दिन मां के शव के साथ इसी घर में बंद रहा।
Must Read :सपना चौधरी को भी पछाड़ रही है ‘हरियाणा की शकीरा’, खुद देख लें Videos…
SHOCKING: Minor boy shoots mother to death over PUBG in Lucknow, threatens 10-year-old sister not to reveal the secret to the Police
India Today’s @iSamarthS brings in more details.#Lucknow #UttarPradesh #ITVideo | @nabilajamal_ pic.twitter.com/yDV8DJeR2u— IndiaToday (@IndiaToday) June 8, 2022
Must Read :मां के ‘अवैध संबंध’ की पोल खोलने वाली था बेटी, प्रेमी के साथ मिलकर करवा दिया ‘गैंगरेप’…
पड़ोसियों को आई बदबू तब खुला राज
पुलिस जब इस घर में दाखिल हुई तो हवा में दुर्गंध और खुशबू का मिश्रण था। शव से बदबू आने लगी तो आरोपी बेटे ने उसे छिपाने के लिए घर में रूम फ्रेशनर का छिड़काव किया। इसके बावजूद शव की बदबू पड़ोसियों तक पहुंच गई और इससे मामला बेनकाब हो गया।
Watch: Lucknow Teenager shoots mother for scolding him for playing PUBG; should these games be banned, asks Adv Aditi Chaturvedi
Track latest news updates here https://t.co/A7quws7tdb pic.twitter.com/ZqqUrGfiOj— Economic Times (@EconomicTimes) June 8, 2022
लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली
लड़के के पिता सेना में हैं और अभी बंगाल में तैनात हैं। इस घर में मां और दोनों बच्चे अकेले रहते थे। पिता लाइसेंसी रिवॉल्वर घर में छोड़ गया था। वह सोच भी नहीं सकते थे कि यह रिवॉल्वर उनके घर को भी तबाह कर सकती है, लेकिन ऐसा ही हुआ। गुस्से में नाबालिग बेटे ने हस्ते खेलते घर को बराबद कर दिया।