Indian Muslim: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी के दो नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। ओवैसी ने दावा किया कि खाड़ी देशों में यह मामला बड़ा हो गया है, इसलिए देश के प्रधानमंत्री ने मजबूरी में अपनी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की है।
असदुद्दीन ओवैसी:पीएम मोदी मुस्लिम देशों की तो सुनते हैं, लेकिन भारत के मुसलमानों की नहीं’ https://t.co/MT60IKoF4o via @कोशी 24 न्यूज़ pic.twitter.com/5pnjZKczxV
— koshi24news (@koshi24news) June 8, 2022
ओवैसी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि जब देश का मुसलमान कार्रवाई के लिए बोल रहा था तब कार्रवाई क्यों नहीं की गई। जब मुस्लिम देशों ने बीजेपी के दोनों नेता के बयानों पर आपत्ति जताई तब ही क्यों इस मामले में कार्रवाई की गई।
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी मामले में AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.#ProphetMohammad #AIMIM #AsaduddinOwaisi #PMNarendraModi #India #Hindi #HindiNews #nextindiatimes pic.twitter.com/2a64qWS0Xg
— NEXTINDIATIMES-NIT (@nextindiatimes) June 8, 2022
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयान देश में एक बड़ा मुद्दा बन गया हैं। देश की अलग-अलग पार्टियां बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अलग-अलग राय दे रही हैं, वहीं ये मुद्दा सिर्फ भारत का नही रहा, इस मसले को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बड़ा विवाद खड़ा हो गया है, मुस्लिम देश पहले ही इस बयान की आलोचना कर रहे हैं,
शुक्रिया लातूर महाराष्ट्र ✌️
बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब ने आज महाराष्ट्र के लातूर शहर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।#AIMIM #AsaduddinOwaisi #Owaisi #Latur #Maharashtra #India #Politics #Trending pic.twitter.com/z3XYv5Ro6A
— Afzal Khan (@AfzalKh00910151) June 8, 2022
अब इस मामले में तालिबान सरकार ने भी भारत को नसीहत दे डाली, तालिबान ने भारत सरकार से कहा है कि वह कट्टरपंथियों को इस्लाम का अपमान करने और मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काए जाने से रोकें। तालिबानी प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि भारत की सत्ताधारी पार्टी के एक अधिकारी ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। अफगानिस्तान का इस्लामिक अमीरात सख्त तौर पर इसकी निंदा करता है।
शुक्रिया लातूर महाराष्ट्र ✌️
बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब ने आज महाराष्ट्र के लातूर शहर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। pic.twitter.com/P77Gs9SDT2
— Peer Mohammad《Aimim》 (@PeerMohdAimim) June 8, 2022
वहीं टीवी पर डिबेट के दौरान भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर आतंकवादी समूह अलकायदा ने भारत में आत्मघाती हमलों की धमकी दी है। अलकायदा ने 6 जून को जारी अपने आधिकारिक पत्र में धमकी दी है कि वह गुजरात, यूपी, मुंबई और दिल्ली में आत्मघाती हमलें करने को तैयार है।
Hyderabad gangrape case accused used father and AIMIM MLA government vehicle for Jubilee Hills pub case : हैदराबाद के जुबली हिल्स गैंगरेप मामले में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी विधायक का बेटा हुआ गिरफ्तार, गैंगरेप आरोपी ने पिता की सरकारी गाड़ी का किया था यूज https://t.co/4qqx4OtAhg
— ùmêśh Jôgãñđřä (@UJogandra) June 8, 2022
14 देशों ने की बयान की आलोचना
वहीं नूपुर शर्मा के बयान पर अब तक 14 देशों ने नाराजगी जताई है। इन देशों में ईरान, इराक, कुवैत, कतर, सऊदी अरब, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बहरीन, मालदीव, लीबिया और इंडोनेशिया शामिल हैं। सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अन्य अरब देशों ने अपने सुपर स्टोर्स में भारतीय उत्पादों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने नूपुर शर्मा पर की गई कार्रवाई पर सवाल उठाया है. साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या अब नूपुर शर्मा के घर पर बुलडोजर चलेगा?#AsaduddinOwaisi #NupurSharma #BJP #India https://t.co/E7pGDDCdBX
— ABP News (@ABPNews) June 7, 2022
57 मुस्लिम देशों के इस्लामिक सहयोग संगठन ने भी इसकी निंदा की है। संगठन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा- अतीत में भारत में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़े हैं। कई राज्यों में हिजाब पर प्रतिबंध के साथ शिक्षण संस्थानों में मुसलमानों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है।
भाजपा की ओर से की गई कार्रवाई पर असदुद्दीन ओवैसी ने उठाए सवाल
#AsaduddinOwaisi #NupurSharma#Democ_News #democ_india
#democindia #democnews pic.twitter.com/KDIwzgHOi6— Democ India (@DemocIndia) June 7, 2022
आप मेरे PM हैं, हमारी तकलीफ नहीं समझते-ओवैसी
महाराष्ट्र के लातूर में एक रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी कहा, ‘हम इस बात से नाराज हैं। प्रधानमंत्री ने उन मुसलमानों पर ध्यान नहीं दिया जो इस देश के निवासी हैं। लेकिन जब बाहर के मुस्लिम देशों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया तो तुरंत कार्रवाई की गई।
पैगंबर पर नूपुर शर्मा की टिप्पणी से गुस्साए असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी से लेकर मोदी सरकार तक पर टूट पड़े. वहीं, @asadowaisi नूपुर शर्मा के निलंबन से भी नाखुश हैं, और बड़ी कार्रवाई की मांग की है. #NupurSharma pic.twitter.com/0AUdUXtVD5
— Shamsher Mahe (@shamsher_mahe) June 6, 2022
Must Read :महिला टीचर खुद क्लास में फरमा रही थी आराम… बच्ची से डलवा रही थी हवा, वायरल हुआ वीडियो
सरकार को अगर लगता है कि गलत हुआ है तो इन लोगों को गिरफ्तार करे तब इंसाफ होगा। अगर मैं पीएम मोदी के खिलाफ कुछ असंसदीय भाषा का उपयोग कर लूं तो बीजेपी के लोग अरेस्ट ओवैसी का मुद्दा बना लेते हैं लेकिन हम 10 दिनों से नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल कि गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं तो हमारी बात तक नहीं सुनी जा रही है।
खाड़ी के देशों में यह मसला बड़ा हो गया था इसलिए मजबूरी में देश के PM ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता के ख़िलाफ़ कार्रवाई की। यह गलत है क्योंकि उनको यह कार्रवाई 10 दिन पहले करनी थी। आप मेरे PM हैं, आपको मेरी बात सुननी चाहिए: असदुद्दीन ओवैसी.#NupurSharma #NaveenJindal #BJP pic.twitter.com/j1S0UGnpNb
— ASD News (@MediaAsd) June 6, 2022
Must Read :सपना चौधरी को भी पछाड़ रही है ‘हरियाणा की शकीरा’, खुद देख लें Videos…
वहीं ओवैसी ने कहा कि आप मेरे पीएम हैं, आपको मेरी बात सुननी चाहिए, आप विदेशों के नेताओं को खुश करना चाहते हैं। आप उनकी तकलीफ को समझते हैं, वहीं अगर हमारी बात करे आप हमारी दुर्दशा को नहीं समझते हैं। जब देश के मुसलमानों की बात आती है तो पीएम मोदी उनकी नहीं सुनते।
Nupur Sharma Case: असदुद्दीन ओवैसी की भाजपा नेता नुपूर शर्मा को गिरफ्तार करने की माँग, गल्फ देशों के दबाव में क्यों की गई कार्यवाही? #NupurSharma #BJP #asdudinowesi #AIMIM #NaveenJindal #KhabarIndiahttps://t.co/uDUqeSuRYK
— KhabarIndia (@_KhabarIndia) June 6, 2022
Must Read :जानें, कितना सही है पीरियड्स में सेक्स …
वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा की पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पूरे देश के मुसलमानों ने गुस्सा जाहिर किया, लेकिन यह जो नाम भर के धर्मनिरपेक्ष दल है इनके मुंह में दही जम गया था। सिर्फ हम ही मसले पर बोल रहे थे, बाकी के लोग बस तमाशा देख रहें है।