सपना चौधरी को भी पछाड़ रही है ‘हरियाणा की शकीरा’, खुद देख लें Videos…

Gauri Nagori Latest

Gauri Nagori Latest : इन दिनों सोशल मीडिया में गौरी नागोरी की खासा चर्चा हो रही है.पॉपुलॉरिटी का बात करें तो वो सपना चौधरी को भी इस समय पीछे करती नजर आ रही हैं. हाल की कॉट्रोवर्सी में आपने भी ये नाम कई बार सुना होगा. तो आइए जानते हैं कौन है सपना चौधरी के विरासत को अपने डांस से हड़पने की कोशिश करने वाली गौरी जिसने इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर यू-ट्यूब वर्ल़्ड में भी काफी नाम कमाया है. यहां पहले ही ये बता दें कि गौरी एक डांसर हैं जो मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली हैं. हालांकि वे पूरे भारत में इन दिनों हरियाणा की शकीरा के नाम से प्रसिद्ध हैं. हालांकि कई लोगों का मानना है कि उनकी और सपना चौधरी की कोई तुलना नहीं की जा सकती है. लोगों का कहना है कि सपना के डांस में कुछ भी अश्लील नहीं होता जबकि गौरी काफी अश्लीलता परोसती हैं.

Gauri Nagori Latest : यहां ये भी बता दें कि गौरी का नाम कई कंट्रोवर्सी में भी जुड़ा रहा है. पूरे नार्थ इंडिया की दिल की धड़कन बन चुकी गौरी का असली नाम तस्लीमा बानो है. उन्हें डांसिंग के दौरान अपने बोल्ड मूव के कारण कई बार लोगों की ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ जाता है. हाल में शिवरात्रि के मौके पर उनके डांस का एक वीडियो तेजी से वायरह हो रहा था जिसपर लोग अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे थे. हालांकि इस वीडियो पर लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना भी शुरू कर दिया . जिसक पर गौरी ने खुलकर जवाब दिया और कहा कि वे तो भगवान शिव के नटराज स्वरूप की अराधना कर रही थीं इसमें कुछ भी बोल्ड या अश्लील होने का सवाल ही नहीं उठता.

Gauri Nagori Latest : गौरी शकीरा को अपना आदर्श मानती हैं. उन्होंने कई बार कहा है कि मेरे विचार में शकीरा ने कभी भी अपने डांस में अश्लील स्टेप्स नहीं किए शायद इसलिए भारत में उन्हें इतना पसंद किया जाता है. वे कहती हैं कि जब शकीरा के डांसिंग मूव को पसंद किया जाता है उन्हें अश्लील नहीं माना जाता तो फिर मुझे क्यों. गौरी का कहना है कि उन्होंने अपने डांस पर बचपन से काफी मेहनत किया है. उनके पास ज्यादा साध्य नहीं थे लेकिन फिर भी सीमित व्यवस्था में उसने सबकुछ सीखकर काफी कुछ हासिल किया है. वे मानती हैं कि लोग उन्हें पसंद करने लगे हैं हालांकि अभी भी कुछ लोग जानकर मुझे नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं लेकिन इससे कुछ भी होने वाला नहीं है क्यों मुझे सिर्फ आगे जाना है.

Must Read : रसगुल्ला बनाने का तरीका

Gauri Nagori Latest : अपनी शादी पर गौरी कहती हैं कि वीडियो के वायरल होने के बाद से कई लोगों ने रिश्ते भेजने शुरू कर दिए हैं. गौरी का कहना है कि मेरा फोकस अभी केवल काम पर है और मुझे काफी काम करना है जिसके लिए मैंने बचपन से मेहनत की है. हालांकि वो कहती हैं कि जब भी शादी करूंगी तो काफी धुमधाम से करूंगी और लोगों के देखने लायक करूंगी. शिवरात्री विवाद पर गौरी का कहना है कि पता नहीं लोग आस्था की चीजों में कैसे अश्लीलता ढुंढ लेते हैं. बता दें कि आज के समय में वे सपना चौधरी से भी ज्यादा फेमस हैं उनके वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फैलती हैं.

Must Read : उर्फी जावेद ने ब्लू ट्रांसपैरेंट क्रॉप टॉप और पेंट में शीशे पर दिए पोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer