ट्विटर पर ट्रेंड हुई दीपिका,ऐश्वर्या ने दिए बोल्ड पोज,Cannes में आज से सितारों का मेला

deepika Cannes Film Festival

वो घड़ी अब खत्म हो गई है जिसका सितारे सालभर से इंतजार करते है. कान्स फ़िल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) के लिए सितारों का लगातार पहुंचना जारी है जिनकी लगातार तश्वीरें सामने आ रही है. फैन्स भी अब इंतजार कर रहे है की इस बार आखिर क्या रंग जमने वाला है कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में.

दीपिका का स्वेग सबसे अलग

वैसे तो कान्स फ़िल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में बॉलीवुड (Bollywood) के अनेक सितारे शिरकत करने के लिए पहुंच रहे है लेकिन दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का स्वेग इस बार सबसे अलग है दिखाई दे रहा है. फैन्स को तो इंतजार था कि दीपिका इस बार कान्स फ़िल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में कोई खूबसूरत ड्रेस पहनकर रेस कार्पेट पर नजर आएंगी लेकिन दीपिका ने अपने फैन्स को सबसे बड़ा सरप्राइज तब दिया जब उनका नाम कान्स की ज्यूरी (Cannes Film Festival) में शामिल हो गया. ये खबर सुनकर दीपिका के फैन्स खुशी के मारे झूम उठे.

deepika Cannes Film Festival
Source : News 18

दीपिका पहुंची Cannes में सामने आई तश्वीर

अब दीपिका के फैन्स की खुशी दुगनी हो गई है जब उन्हें पता चला कि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कान्स फ़िल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) को जज करने के लिए फेस्टिवल में पहुंच चुकी है. दीपिका की एक फ़ोटो भी कान्स फ़िल्म फेस्टिवल से सामने आई है जिसमे वे ज्यूरी के साथ बालकनी में खड़ी है. इस फ़ोटो के सामने आने के बाद दीपिका के फैन्स ने उन्हें ट्विटर पर खूब बधाई दी और थोड़ी देर बाद ही ट्विटर पर #DeepikaAtCannes ट्रेंड करने लगा. फैन्स ने दीपिका के फैन्स ने उनके लिए जोरदार कमेंट किया और काफी यूजर्स ने लिखा कि तुम पर गर्व है दीपिका.

Must Read : पिता का हो रहा था अंतिम संस्कार, इधर ब्वॉयफ्रेंड ने कर दिया प्रपोज…

ऐश्वर्या की चर्चा भी जोरो पर

कल तक यह सस्पेंस बना हुआ था कि ऐश्वर्या राय बच्चन कान्स में रेस कार्पेट पर नजर आएंगी या नही लेकिन लेकिन अब यह कन्फर्म हो चुका है कि ऐश्वर्या राय भी इस बार कान्स के रेड कार्पेट पर अपना जवला बिखेरने वाली है और वे कान्स फ़िल्म फेस्टिवल के लिए रवाना हो चुकी है. ऐश्वर्या रवाना होते टाइम एयरपोर्ट पर स्पॉट की गई है और उनके साथ अभिषेक बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी साथ थी. इस बार कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण के बाद सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी की है तो ऐश्वर्या राय की ही है.

Must Read : 10 मैच मिले तो, तोड़ दूंगा विराट कोहली का रिकॉर्ड….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Grey Observer