Cannes Film Festival : फिल्मी सितारे हर साल कान्स फ़िल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का बेसब्री से इंतजार करते है और वह इंतजार कल जाकर खत्म हो रहा है. कल से कान्स फ़िल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में सितारों का मेला लगने वाला है. जहां बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर हॉलीवुड (Hollywood) तक कि अदाकाराएं अपना जलवा दिखाकर ग्लैमर का तड़का लगाती है.
Cannes Film Festival : फैन्स भी अपने अपने सेलिब्रिटी को कान्स फ़िल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में देखने का बेसब्री से इंतजार करते है क्योंकि हर साल कान्स फ़िल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में एक्ट्रेस का लुक और ड्रेसिंग सेंस देखने लायक होता है. इसलिए कल फैन्स की इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली है क्योंकि कान्स फ़िल्म फेस्टिवल का आगाज कल से होने वाला है.
दीपिका बन चुकी है जज
कान्स फ़िल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के फैन्स को इंतजार था कि दीपिका (Deepika Padukone) इस बार कोई खूबसूरत ड्रेस में रेड कार्पेट पर चलती हुई नजर आएंगी लेकिन जब खबर आई कि अबकी बार कान्स फ़िल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में दीपिका (Deepika Padukone) जज बन रही है तो फैन्स को इसकी दुगनी खुशी हुई.
Must Read : पांडया का लगा JACKPOT, अब टीम इंडिया के भी कप्तान…
रणवीर ये खबर सुन डांस करने लगे
दीपिका (Deepika Padukone) के कान्स फ़िल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में जज बनने की खुशी उनके फैन्स को तो है ही पर सबसे ज्यादा खुशी उनके पति रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को हुई. एक चैनल से बात करते वक्त रणवीर (Ranveer Singh) से जब इस बारे में उनका रिएक्शन पूंछा तो रणवीर ने बताया की यह खबर सुनकर वे खुशी के मारे डांस करने लगे. क्योकि बहुत बड़ी बात है जब आप इस टीम का हिस्सा बनती है जो यह तय करे कि कौनसी फ़िल्म अच्छी है. आगे रणवीर ने मजाक में कहा कि यार मेरा जज बनने का नम्बर कब आएगा मुझे तो कोई बनाता ही नही है जज.
Must Read : Kissing Scenes और Boldness की पार की हद, लेकिन फिर भी…