Virat Kohli Challnged : IPL का 15वां सीजन अब खत्म होने के कगार पर है और प्लेऑफ के लिए संघर्ष जारी है. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म ने सबको परेशान किया है. कोहली के फैन्स लगातार खराब फॉर्म के कारण निराश ही रहे. इस सीजन में कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश रहा है लेकिन आज भी IPL में विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता है. खुद कोहली के भी इन रिकॉर्डों को तोड़ पाना काफी मुश्किल है. ऐसे करने के लिए विराट को एक बार फिर पूराने फॉर्म में लौट कर बल्लेबाजी करनी होगी.
4 4 4 4 4 4 6 💪💪🤣👀 https://t.co/5cqgsYDj52
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) May 13, 2022
Virat Kohli Challnged : बात करें तो आईपीएल (IPL) के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम है. कोहली आईपीएल (IPL 2022) के एक सीजन में धमाकेदार 972 रन ठोक चुके है. जो किसी भी बल्लेबाज के लिए तोड़ पाना लगभग असंभव जैसा है. लेकिन अब कोहली को एक उनके ही दोस्त ने चैंलेंज दिया है कि यदि उन्हें महज 10 मैच में ही ओपनिंग करने का मौका मिले तो वे कोहली का ये रिकॉर्ड धराशाई कर देंगे.
Virat Kohli Challnged : राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाज यूजवेंद्र चहल (Yujvendra Chahal) हर वक्त मस्ती के मूड में रहते है. उनका मस्ती का यह अंदाज मैदान के बाहर भी अक्सर देखने को मिल जाता है. अभी युजवेंद्र चहल (Yujvendra Chahal) ने अपने ट्विटर (Twitter) एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे उन्होंने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के ऑरेंज केप बैट्समैन जोस बटलर (Jose Butler) के साथ अपनी केप एक्सचेंज करी है. उन्होंने कहा है की वे दस मैच में ओपनिंग करके विराट कोहली (Virat Kohli) का आईपीएल (IPL 2022) के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
Must Read : ज्ञानवापी मस्जिद में हुए ‘बाबा’ के दर्शन…
Virat Kohli Challnged : चहल के इस मजेदार ट्वीट के बाद फैन्स ने भी मजेदार ट्वीट कर चहल के मजे लिए है. आपको बता दे यूजवेंद्र चहल आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से गेंदबाजी कर रहे हैं. चहल के साथ ही उनकी टीम का भी आईपीएल (IPL 2022) में अब तक बेहत्तर प्रदर्शन रहा है. विराट का नाम लेकर उन्हें मजाक करने में जरा सी भी झिझक इसलिए नहीं दिखी क्योंकि विराट के साथ वो लंबे समय तक ड्रेसिंग रूम शेर कर चुके हैं. चहल पहले RCB के लिए ही खेला करते थे और उनके विराट के साथ काफी अच्छे रिश्ते थे. ऐसे में विराट का चहल के इस मजाक से नराज होने के चांसेज न के बराबर हैं.
Must Read : भारती दाढ़ी मूंछ में ढूंढ रही थी सेवइयों का टेस्ट,अब मांगनी पड़ी माफी